*रामपोल मे भागवत कथा समारोह आठ से समारोह को लेकर रामपोल में बैनर का विमोचन*
नागौर संतों की पावन तपोस्थली रामपोल सत्संग भवन नागौर में रामनामी महंत मुरली राम महाराज के सानिध्य में ब्रह्मलीन रामनामी महंत संपतराम महाराज की पंचम पुण्यतिथि के उपलक्ष में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सत्संग समारोह का शुभारंभ आठ जनवरी को सुबह दस बजे बशीवाला मंदिर से कलश यात्रा के साथ होगा कलश यात्रा बशीवाला मंदिर से होकर रामपोल आयेगी फिर बारह बजे से श्रीमद् भागवत कथा पूजन के साथ कथा का शुभारंभ होगा
कथावाचक संत रामनिवास जी महाराज शास्त्री मेडता वाले प्रतिदिन अपने श्री मुख से कथा का अमृत पान करेंगे सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान दैनिक उत्सव व कार्यक्रम 8 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे शोभायात्रा 9 जनवरी को सुखदेव परीक्षित सवाद शिव पार्वती विवाह 10 जनवरी को ध्रुव चरित्र अजामिल आख्यान नरसिंह अवतार 11 जनवरी को गजेंद्र मोक्ष वामन अवतार कृष्ण जन्मोत्सव 12 जनवरी को राम बाल लीला गोचरण लीला गोवर्धन पूजा छप्पन भोग 13 जनवरी को रासलीला कंस वध कृष्ण रुक्मणी विवाह 14 जनवरी को सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष एवं कथा पूर्णावती 15 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से 3:00 तक भजन सम्राट गौर से संत श्री प्रकाश दास जी महाराज टोंक निवाई के द्वारा भजनों की विशेष प्रस्तुतियां दी जाएगी वही कथा के दौरान प्रतिदिन आकर्षक झांकियां का केंद्र रहेगा इस आयोजन में अनेक संत महापुरुषों का प्रतिदिन आध्यात्मिक प्रवचन सुनने को भी मिलेंगे इस आयोजन को रामनामी महंत मुरलीराम महाराज ने आज रामपोल सत्संग भवन कथा को लेकर बैनर का विमोचन किया इस दौरान विमोचन कार्यक्रम में अनेक भक्त जन मौजूद रहे