Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय स्कूली सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता मे राजस्थान ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, खिलाड़ी बनना है तो मैदान में तपना होगा

राष्ट्रीय स्कूली सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता मे राजस्थान ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, खिलाड़ी बनना है तो मैदान में तपना होगा
soft ball


जिला सॉफ्टबॉल संगम नागौर ने आज
सॉफ्टबॉल खिलाड़ी  ओमप्रकाश गोदारा के आर ए एस में चयन,राकेश सांखला के व्याख्याता स्कूली शा शिक्षा में चयन होने और राष्ट्रीय स्कूली सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 23
जो बीकानेर में हाल ही में सम्पन्न हुई,इसमे राजस्थान ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। नागौर जिले के एकमात्र खिलाड़ी छात्रवर्ग 17वर्ष में  नंदलाल(बासनी)  राजस्थान टीम के प्रशिक्षक राममूर्ति छापरवाल का सम्मान किया गया।

संगम के सयुंक्त सचिव विजेश कुमार बंजारा ने बताया कि इन सभी का सेकिकाला राउमावि नागौर के प्रधानाचार्य शंकरलाल शर्मा,
लायंस क्लब नागौर के 7सचिव मुनेंद्र सुराणा,भाजपा नेता,समाजसेवी,प्रमिल नाहटा,संयोजक सुनील चौधरी,नवरत्न गहलोत,अमित सांखला, ने स्वागत ओर सम्मान किया।
सम्मान समारोह में नव चयनित आर ए एस ओमप्रकाश गोदारा ने कहा कि खिलाड़ी बनना है तो मैदान में तपना होगा,समय देना होगा, एकाग्रता और लक्ष्य तयः कर अनुशासन बद्ध तरीके से ना केवल अच्छे खिलाडी बनोगे वरन जीवन मे सफलतम इंसान भी बनोगे।
अनुशासन जीवन की सफलता का सबसे अच्छा मूलमंत्र है।

भाजपा नेता प्रमिल नाहटा ने कहा कि नियमित अभ्यास जहा पढ़ाई में जरूरी वही खेल में भी बहुत जरूरी।
खेले भी ओर पढ़े भी।

लॉयंस क्लब सचिव मुनीन्द्र सुराणा  ने खिलाड़ियों को कोच,ओर गोदारा जी को बधाई दी जीवन के हर क्षेत्र में सफलतम इंसान बनने की शुभकामना दी,उन्होंने कहा हम प्रयास करेंगे मेहनत करेंगे खेल संघ को खिलाड़ियों के लिए खेल उपकरण दिलाये।
राष्ट्रीय प्रशिक्षक राममूर्ति छापर वाल ने अपने जीवन के सफर के अनुभव सुनाए।
राष्ट्रीय गोल्डमेडलिस्ट खिलाड़ी और स्कूली शारीरिक शिक्षा में व्याख्याता में चयनित राकेश सांखला ने कहा कि खेल और पढ़ाई का समन्वय ओर तालमेल हो तो सफलता मिलती ही है आपके सामने आज दो दो सफलताएं आपके सामने है।


समारोह के अध्यक्ष शंकरलाल शर्मा ने कहा कि खेल आपको स्वस्थ,मस्त रखते है खेल शारीरिक व्यायाम पैदल घूमने का कार्य भी कर देता।
खेल से याददाश्त ,सोच भी सही रहेगी।

मंच संचालन विजेश कुमार बंजारा ने किया।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad