Type Here to Get Search Results !

*2024 में राजस्थान ऑप्टिकल एसोसिएशन नें रचा नया इतिहास*

 *2024 में राजस्थान ऑप्टिकल एसोसिएशन नें रचा नया इतिहास*

kota

2024 नव वर्ष के आगमन पर राजस्थान ऑप्टिशियंस एसोसिएशन के सौजन्य से कोटा जिले में आयोजित कार्यक्रम *दृष्टि -2024* ने संपूर्ण राजस्थान में एक नया इतिहास रचा जिसमें  बारां, बूंदी ,नागौर ,भीलवाड़ा, चित्तौड़ , कोटा व संपूर्ण कोटा संभाग से लगभग व  अब तक के राजस्थान के इतिहास में सबसे अधिक 150 से अधिक ऑप्टिकल व्यापारियों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ZEISS CO. Lenses व copper vision contact lenses के एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया
jugal



साथ ही सभी ऑप्टिकल व्यापारियों ने व्यापार से संबंधित अपने मन की बात की व व्यापार में रोजमर्रा आने वाली समस्याओं को एक दूसरे से साझा किया व एक्सपर्ट ने व्यापार में आ रही समस्याओं के समाधान का प्रयास भी किया

कोटा संभाग कार्यकारिणी ने बाहर से आए हुए अतिथियों का पगड़ी व दुपट्टा पहना कर व मोमेंटो देकर आदर सत्कार किया गया व साथ ही ऑप्टिकल व्यापारीयों के हितार्थ हेतु कार्य किए जाने का शपथ ग्रहण की

ऑप्टिकल व्यवसाय में अपनी उम्र के 50 वर्ष से भी अधिक समय  देने वाले वरिष्ठ ऑप्टिशियंस व्यापारियों को भी पगड़ी व दुपट्टा पहनाकर व मोमेंटो देकर मान सम्मान दिया गया
raj



कोटा जिले में आयोजित इस कार्यक्रम
  राजस्थान ऑप्टिशियन्स एसोसिएशन  का  एक से बढ़कर एक प्रोग्राम की  श्रृंखला मे  मे शानदार और ऐतिहासिक रहा* । हम और हमारी सम्पूर्ण टीम द्वारा इस प्रोग्राम की जितनी बढ़ाई  करें कम ह।  इस प्रोग्राम मे लगभग 200 व्यवसाई और स्पोंसर की टीम ने भाग लिया। मे इस प्रोग्राम के स्पोंसर को भी बधाई  देना चाहता हु की उनके सहयोग से हमें यह सफलता मिली। इस प्रोग्राम मे zeiss द्वारा लेन्स और  cooper vision द्वारा कॉन्टेक्ट लेन्स की ट्रेनिंग और वर्तमान सेनोरियो मे व्यवसाइयों को  आगे बढ़ने का और मार्किट मे आ रहे चेलेंज का सामना हमारे व्यवसाई कैसे करें  और कैसे सफलता की और अपनी शॉप के कदम आगे बढ़े  इसका मार्ग प्रस्स्त किया गया। संगठन को मजबूत करने के प्रयास का राजस्थान ऑप्टिशियन्स एसोसिएशन की कोटा संभाग की टीम का सफलतम प्रयास रहा। शत प्रतिशत चश्मा व्यवसाई जो इस प्रोग्राम मे उपस्थित थें उनकी प्रसन्नता से हम नये साल मे  नई दिशा हमारे व्यवसाई साथियों को दे पाए इसकी सभी व्यवसाइयों को खुशी थी। शानदार होटल, शानदार भोजन व्यवस्था, शानदार मंच संचालन, शानदार ख़ुश नुमा माहौल, और सबसे शानदार टीम कोटा  ने संगठित होकर सम्पूर्ण कार्यक्रम को अंत तक शत प्रतिशत उपस्थित रहकर बनाया।राजस्थान ऑप्टिशियन्स एसोसिएशन की कोटा संभाग शाखा द्वारा दादाबाड़ी में राज्य स्तरीय ऑप्टिशियन्स मिलन कार्यक्रम दृष्टि-24 का आयोजन किया गया।
multani

जिसमें राज्यभर से आए 200 से अधिक चश्मा व्यवसायियों ने भाग लिया।अतीक अहमद ने झालावाड़ एवं सतीश जैन ने बूंदी जिला अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण की। साथ ही कार्यक्रम में 40 वर्ष या उससे ज्यादा वर्षों का अनुभव रखने वाले सीनियर ऑप्टिशियन्स डॉ. रतन टेहल्यानी, नरेन्द्र खन्ना, नरेन्द्र गांधी, भरत कुमार जैन, रामप्रकाश सिक्का एवं डॉ. सी.पी वर्मा एवं एस. डी. खंडेलवाल को लाइफ टाइम गोल्डन अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष शांति महरवाल, महासचिव विनोद मित्रुका, कोषाध्यक्ष जगदीप सिंह, सह सचिव कुलदीपं भार्गव प्रवक्ता मनीष खंडेलवाल वासुदेव देवनानी नागौर जिलाध्यक्ष जुगल ख्यातानी नागौर से मोहम्मद खलील गोपाल टाक नरेश ख़तयानी के साथ साथकोटा से दीपक वाधवानी, राहुल इसरानी रोहन सिक्का अंकित जैन, संदीप मीरचंदानी, विमल तिवारी, विक्रम सिक्का व राजस्थान ऑप्टिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad