Type Here to Get Search Results !

मोबाईल वैन के माध्यम से किया जाएगा गांव-गांव जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार - प्रसार

 मोबाईल वैन के माध्यम से किया जाएगा गांव-गांव जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार - प्रसार

lok adalat

माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेड़ता के द्वारा उपलब्ध करवाई गई मोबाइल वैन का संचालन दिनांक 11 जनवरी 2024 से 16 जनवरी 2024 तक नागौर मुख्यालय स्थित विभिन्न गांवों में किया जायेगा। मोबाईल वैन को श्री इसरार खोखर अध्यक्ष, ताल्लुका विणिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 01 नागौर द्वारा मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाकर निर्धारित रूटों हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर श्री नरेन्द्रसिंह राठौड अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 02, श्रीमती सुमन सहारण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती यास्मीन खान सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नागौर उपस्थित रहे।
court

उक्त मोबाईल वैन का संचालन नागौर मुख्यालय के गांव-गांव जाकर विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन कर नालसा द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, निशुल्क विधिक सहायता, बाल श्रम अपराध, नशा मुक्ति, मादक पदार्थों के सेवन होने से वाले दुष्परिणाम, बाल विवाह ना करने तथा दिनांक 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत व बाल विवाह रोकथाम अभियान से संबंधित प्रचार-प्रसार किया जायेगा एवं निःशुल्क विधिक सेवाओं से संबंधित कानूनी जानकारी आमजन को दी जायेगी। इसी कम में मोबाईल वैन के माध्यम से आमजन तक जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पेम्पलेट्स, पोस्टर इत्यादि का वितरित किया जायेगा, जो व्यक्ति गांवों से बाहर नहीं निकलते उन्हें नालसा की जनकल्याणकारी योजना से अवगत करवाया जायेगा।

मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाते समय विनोद भाटी, जिला अध्यक्ष न्यायिक कर्मचारी संगठन, वरिष्ठ अधिवक्ता भंवरलाल खुडखुडिया, विकम जोशी व नागौर ताल्लुका विधिक सेवा समिति के पैनल अधिवक्तागण ओमप्रकाश पुरोहित, पीर मोहम्मद, प्रेमराज गहलोत, अरूणा मुण्डेल तथा न्यायालय में कार्यरत कर्मचारीगण आमजन उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad