श्री राम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 2024 का पोस्टर विमोचन
नागौर जिला मुख्यालय पर श्री राम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 2024 का आयोजन होगा। सेवा भारती समिति, नागौर के तत्वावधान में आयोजित यह सामूहिक विवाह सम्मेलन माघ शुक्ल पंचमी बुधवार14 फरवरी को होगा। यह विवाह समारोह सभी जातियों के वर व वधुओं के लिए रहेगा। इस सामूहिक विवाह समारोह के निमित्त 15 जनवरी से पंजीयन प्रारंभ होगा। पंजीयन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2024 को रहेगी। पंजीयन के लिए कार्यालय स्थान मारुति नंदन शारदा बाल निकेतन मुंडवा चौराहे के पास रहेगा जहां कोई भी वर वधू अभिभावक प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक पंजीकरण करवा सकेंगे।
इस सामूहिक विवाह के करपत्रक (पोस्टर)का विमोचन संत शक्ति के कर कमलों द्वारा व सेवा भारती के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में मंहत जानकीदास महाराज, संत भागीरथ राम महाराज, संत हरि नारायण शास्त्री, साध्वी सीताबाई, संत श्यामदास महाराज, साध्वी सुखी बाई, संत चेतन राम महाराज सहित अनेक संत शक्ति का पावन सान्निध्य मिला। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागौर विभाग संघचालक डॉ के आर गोड, जिला संघचालक मुकेश भाटी, नगर संघचालक मांगीलाल बंसल, प्रान्त सेवा प्रमुख नटवरराज, सेवा भारती के जिला अध्यक्ष रामकुमार भाटी, जगदीश वैष्णव, भरत सोनी, चेनाराम कच्छावा, हरिकिशन टाक, मनोहर लाल, सुरेश सोलंकी, प्रहलाद भाटी, चंपालाल सांखला, शिवदेव भाटी, रामस्वरूप परिहार, मेघराज राव व बालकिशन भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे।