*पेड़ से गिरकर घायल हुआ मोर, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम*
नागौर, 7 जनवरी। खींवसर के निकटवर्ती गांव खुंडाला में अखावास के काला नाडा के अंगोंर में रविवार को एक मोर पेड़ से गिरकर घायल हो गया। जिसकी सूचना ग्रामीण झूमरराम सोऊ ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। इस पर वन विभाग के अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया तथा करीब दो घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे इलाज के अभाव में मोर की मौत हो गई। इस पर ग्रामीण मूलाराम, बलदेव, सुशीला, कौशल्या, खेमी सहित कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और वन विभाग के प्रति आक्रोश जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंचने से वन्य जीव इसी प्रकार कालग्रास हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नागौर वन विभाग कार्यालय में सूचना करने पर उन्होंने किसी अन्य गांव में होने का बोला तथा कुछ समय बाद मौके पर पहुंचने की बात कही। लेकिन इसके बावजूद काफी इंतजार के बाद भी विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा और काफी देर बाद मोर ने दम तोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने संस्कार प्रक्रिया पूर्ण कर मोर को दफनाया।