कस्तुरबा गांधी राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय में मनाया
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बुधवार को जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
विभाग की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जिला पीसीपीएनडीटी शाखा की ओर से
कस्तुरबा गांधी राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया
गया। यहां बालिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाए गए और मनमोहक
रंगोली सजाई गई। इन पोस्टर में बालिकाओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश
दिए जाने के साथ-साथ बेटियों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम की
शुरूआत में आवासीय विद्यालय की बालिका अनिता नायक द्वारा स्वागत गीत
प्रस्तुत किया गया। इसके बाद निशा और वसुंधरा ने कविता प्रस्तुत की।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागौर के मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि बेटियां हमारा मान है, इनका
संरक्षण और शिक्षण अत्यंत जरूरी है। एक शिक्षित बेटी एक नहीं बल्कि दो
परिवारों का भविष्य सुधारती है। डॉ. वर्मा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के
आयोजन से जुड़े इतिहास पर भी प्रकाष डाला। उन्होंने हमारे देश में बाल
लिंगानुपात पिछले कई वर्षों में सुधरा है और गर्भ में कन्या भ्रूण के
संरक्षण पर प्रभावी तरीके से काम हुआ है। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र
में हमारी बेटियां आगे है, बात चाहे रक्षा क्षेत्र की हो या फिर
चिकित्सा, अंतरिक्ष विज्ञान तथा खेल आदि क्षेत्रों की हो।
कार्यक्रम को एनएचएम के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सोनी, जिला
पीसीपीएनडीटी समन्वयक सत्येन्द्र पालीवाल तथा एपिडेमोलॉजिस्ट साकिर खान
ने भी संबोधित किया। इस मौके पर स्वागत उद्बोधन विद्यालय की
प्रधानाध्यापिका गरिमा कालवी ने दिया। इस मौके पर आवासीय विद्यालय की
अध्यापिका मनफूल चौधरी, सलीमा, सरिता सहू सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा है।
विजयी एवं प्रतिभागी बालिकाओं को किया सम्मानित
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम समन्वयक (आईईसी) हेमन्त
उज्जवल ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कस्तुरबा गांधी आवासीय
विद्यालय में आयोजित विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं और प्रस्तुति पर
होनहार बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किए गए। यहां कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने रंगोली
प्रतियोगिता में विजेता रही प्रतिभागी नीतू, गुड्डी तथा मनीषा, पोस्टर
प्रतियोगिता में विजेता रही प्रतिभागी संतोष, आरती, रेखा तथ सुष्मिता तथा
श्लोगन प्रतियोगिता में विजेता रही प्रतिभागी जमुना, किरण तथ ललिता को
पुरस्कृत किया।