Type Here to Get Search Results !

नागौर-सहायक-निदेशक-ने-किया-प्रशिक्षण-शिविर-का-निरीक्षण

 *नागौर, सहायक निदेशक ने किया प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण*

scout



*आज दिनाँक 13 जनवरी 2024, शनिवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र ताऊसर (नागौर) में चल रहे विद्यालय आधारित आकलन (SBA) के पाँच दिवसीय प्रशिक्षण के चौथे दिन श्रीमती नीरू पोटलिया सहायक निदेशक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर ने निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर साथ मे पृथ्वीसिंह चारण एपीसी समसा नागौर, एसीबीओ नागौर राधेश्याम गोदारा व शिविर प्रभारी ओमप्रकाश मूण्ड मौजूद रहे।

पोटलिया ने बताया कि यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कक्षा 6 से 8 में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु परम्परागत मूल्यांकन के स्थान पर विधालय आकलन (SBA) के माध्यम से आकलन पद्धति में किये जा रहे बदलावों के साथ साथ विद्यार्थियों के सतत एवं व्यापक मूल्यांकन के लिए उनके 360 डिग्री आकलन व जीवन कौशल उन्मुख शिक्षा पर बल दिया जाना अपेक्षित बताया।
इस प्रशिक्षण में सीखने के लिए आकलन (आधार रेखा), सीखने के रुप में आकलन (रचनात्मक) एवं सीखने का आकलन (योगात्मक ) के साथ साथ आकलन के उपकरण एवं तकनीक, ब्लूम टेक्सोनोमी, ब्लू प्रिंट व प्रश्न पत्र निर्माण, तकनीक का शिक्षा में अधिकाधिक प्रयोग पर जोर दिया जाएगा

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक पृथ्वी सिंह चारण ने बताया कि यह प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति 2020 के तहत कक्षा 6 से 10 तक अध्यापन करवाने वाले शिक्षकों को STARS प्रोजेक्ट के अंतर्गत दिया जा रहा है। इसमें उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पर जोर देते हुए बताया कि आपको वर्तमान परिवर्तित परिदृश्य के अंतर्गत बच्चों के अंदर रचनात्मक एवं क्रियात्मक कौशल विकसित करने पर जोर दिया जाए। साथ ही विद्यालय आधारित आकलन के टूल किट निर्माण एवं उसके उपयोग तथा विद्यार्थियों के डाटा कलेक्शन के बारे में समझ विकसित करने पर जोर दिया गया ।

एसीबीओ प्रथम नागौर राधेश्याम गोदारा ने संबोधित करते हुए कहा की प्रशिक्षण के उपरांत सीखी गयी बातों को जीवन मे उतारते हुए धरातल पर लागू करने का प्रयास करे जिससे विद्यार्थियों का समग्र विकास हो।
शिविर प्रभारी नागौर ब्लॉक रिसोर्स पर्सन ओमप्रकाश मूंड ने बताया कि यह प्रशिक्षण विद्यालय आधारित आकलन कक्षा 6 से 10 तक पढ़ाने वाले वरिष्ठ अध्यापक एवं अध्यापक लेवल द्वितीय को सात चरणों में दिया जाएगा जिसमें कुल 378 वरिष्ठ अध्यापक एवं 500 अध्यापक लेवल द्वितीय शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसके तहत प्रथम चरण में 2 बैच में 97 संभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं उक्त प्रथम चरण प्रशिक्षण शिविर का समापन 16 जनवरी को होगा।

यह प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षक बीआरपी कृष्ण कुमार, मुकेश यादव, परमेश्वरराम गोदारा व सांवरमल के द्वारा दिया जा रहा है व्यवस्थापक राजेश सैन भी उपस्थित रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad