आधार सेंटर से हो रही परेशानी को दूर करें सरकार -मो. अनवर चौहान
LP News:
आमजन हितार्थ नागौर जिले के प्रत्येक नगर निकाय व प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आधार सेन्टरों को सख्त रूप से नियमित चालू रखने बाबत् व निशुल्क सुविधा करने हेतु अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संगठन नागौर के जिलाध्यक्ष मो. अनवर चौहान ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराया कि
आजकल प्रत्येक सरकारी व गैर सरकारी कार्य में बच्चे से लेकर बुजुर्गो से आधार कार्ड को अनिवार्य रूप से मांगा जा रहा है और उपयोग में लिया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद आधार सेन्टरों के हालात बहुत ही खराब है व इनको उपरी सेन्ट्रल स्तर से बार बार बंद या लॉक कर दिया जाता है जिससे आमजन को बहुत भारी तकलीफ व परेशानी होती है और उनके रोजमर्रा के सरकारी व गैर सरकारी कार्य पूर्ण करवाने में बाधा आती है और आमजन का कागजी काम से मोहभंग हो जाता है ।
साथ ही बताया आधार कार्ड संबंधित कार्य कुछ सरकारी बैंकों व बीएसएनएल ऑफिसों में होते है लेकिन यहां लगभग कार्मिक टारगेट पूरा होने तक के उदेश्य मात्र से काम करते है जिससे दूर गांवों से आई जनता को मजदूरी का नुकसान उठाने के साथ मानसिक, शारीरिक व आर्थिक क्षति होती है और ये लोग इस वजह से सरकारी तंत्र को कोसते नजर आते है, यह समस्या कई बार तो लोगों को कैंसर जैसी लगती है और यह समस्या कई सालों से निरन्तर चल रही है जबकि बच्चों के सभी स्कूली फॉर्म, गर्भवती महिलाओं के लाभ की योजनाओं के फॉर्म व अन्य छोटे बड़े सभी काम धन्धों को करने वाले लोगों के फॉर्म आदि में कभी नये आधार कार्ड की जरूरत होती है तो कभी नाम, जन्म तिथि, पता आदि संशोधन / परिवर्तन की अनिवार्य आवश्यकता हो जाती है जब उनके अन्य दस्तावेजों में नाम, जन्म तिथि, पता आदि भिन्न भिन्न होते है और यह समस्या हर परिवार के किसी न किसी सदस्य के साथ है अतः ऐसी स्थिति में जनहित में नागौर जिले के प्रत्येक नगर निकाय व प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आधार सेन्टर नियमित चालू रखा जाना भी अनिवार्यता होनी चाहिए ताकि आमजन को भटकना ना पड़े और चक्कर पे चक्कर ना लगाना पड़े। तथा गरीब मजदूर किसान बीमार छात्र व पीड़ितजन को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक क्षति ना झेलनी पड़े। अधिकांश योजनाएं गरीब व अभावग्रस्त लोगों के लिए होती है जिसके चलते यदि आधार कार्ड बनाने, अपडेट करने संबंधीत कार्य निशुल्क कर दिया जावे तो जनता आपकी सरकार को कल्याणकारी का दर्जा देगी।
चौहान ने सरकार से मांग कि है इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नागौर जिले के प्रत्येक नगर, निकाय व प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आधार सेन्टर नियमित चालू रखने के ठोस व प्रभावी उपाय करने के सख्त आदेश जारी करावें ताकि सरकार के माध्यम से आमजन को संतुष्टि व राहत मिल सके।