*जिला कलक्टर ने कलक्ट्रेट स्थित आईटी केंद्र में की जनसुनवाई, 12 प्रकरणों की हुई सुनवाई*
*पेंशन सत्यापन के प्रकरणों का मौके पर ही किया गया निस्तारण*
नागौर, 18 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गुरुवार को जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने पेंशन सत्यापन, खाद्य सुरक्षा,अतिक्रमण व बिजली-पानी से जुड़े 12 दर्ज प्रकरणों की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने पेंशन सत्यापन से संबंधित प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करवाकर आमजन को राहत प्रदान की। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने सभी अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को भी शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई जनसुनवाई में कार्यवाहक एडीएम अमिता मान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एफआर मीणा, नगरपरिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।