सिविल न्यायाधीश एव न्यायिक मजिस्ट्रेट, नागौर ने किया रैन बसेरो औचक निरीक्षण
रैन बसेरो का दिनांक 4जनवरी 2024 की रात्रि को श्रीमति यास्मीन खान, सिविल न्यायाधीश एव न्यायिक मजिस्ट्रेट, नागौर ने किया औचक निरीक्षण
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेडता एवं श्री इसरार खोखर अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 01, नागौर के निर्देशानुसार श्रीमति यास्मीन खान, सिविल न्यायाधीश एव न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नागौर मुख्यालय पर नगर परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरा पुराना बस स्टैण्ड नागौर, सर्किट हाउस तथा व्यास कॉलोनी स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण दिनांक 4 जनवरी 2024 को रात्रि 8 से 9 बजे के दौरान किया गया।
निरीक्षण के दौरान वर्तमान में पड रही कड़ाके की ठंड को देखते हुवे रैन बसेरो में आकर ठहरने वालो को आवश्यक सुविधाये यथा उचित साफ-सफाई, सोने हेतु गर्म बिस्तर, पीने व नहाने हेतु गर्म पानी, उचित दरों पर भोजन की सुविधा, महिला व पुरूषों के लिए अलग- अलग सोने व शौचालय की सुविधा, 02 वर्ष से छोटे बच्चों हेतु विशेष भोजन की व्यवस्था, समुचित चिकित्सा व्यवस्था, पयात सुरक्षा व्यवस्था, आदि के बारे में निर्देशित किया गया। उक्त 03 रैन बसेरे कहां पर स्थित है इस बारे में कोई संकेतक बोर्ड मैन रोड आदि पर नहीं लगा हुआ पाया गया इस संबंध में पुराना बस स्टैण्ड के बाहर, रोडवेज स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, तथा मैन रोड पर संकेतांक बोर्ड लगाने हेतु प्रबंधक, ए.न.यू.एल.एम. नगर परिषद को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ताकि रैन बसैरों में रूकने वालों को कोई परेशानी ना हो।