Type Here to Get Search Results !

भारत स्वाभिमान व पतंजलि परिवार का 30 वां स्थापना दिवस आर्य समाज नागौर में धूमधाम के साथ मनाया

 भारत स्वाभिमान व पतंजलि परिवार का 30 वां स्थापना दिवस आर्य समाज नागौर में धूमधाम के साथ मनाया

hawan

चरवैति चरवैति की साधना को साकार करते हुए श्रदैव स्वामी रामदेव जी महाराज एवम अचार्य बालकृष्ण जी के अखंड प्रखंड पुरूषार्थ से आज भारत स्वाभिमान व पतंजलि परिवार का 30 वां स्थापना दिवस आर्य समाज नागौर में धूमधाम के साथ मनाया ।
aary


इसकी शुरुआत भारत स्वाभिमान का झंडा पहराकर व वेदिक मंत्रों से हवन करके की ।
इसके बाद भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक सीताराम तांन्डी ने उपस्थित पतंजलि परिवार के सदस्यों व जिला के 5 सोशल योग प्रचारकों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रदैय स्वामी जी व आचार्य बाल कृष्ण जी द्वारा योग ,आयुर्वेद, पंचकर्म, नैचुरली पैथी व वैदिक संस्कृति का जो बीड़ा उठाया है उसको अपन लोग घर-घर पहूंचा करके साकार करना है ।
vitran


इस अवसर पर पतली योग समिति के जिला प्रभारी महेंद्र सोनी, जिला यज्ञ प्रभारी मोहन पंवार, महिला तहसील प्रभारी लीला कच्छावा, जिला के चारो सोशल योग प्रचारक देवी सिंह, धर्मेंद्र गोदारा, जितेंद्र, सुनील उपाध्याय व भारत स्वाभिमान के कार्यकर्ता उपस्थिति रहे ।
       

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad