LUCKY PRIME NEWS
बासनी क्लब बासनी ने कांकरिया क्लब को हराकर खिताब जीता
जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता जूनियर वर्ग बालक बालिका कांकरिया स्कूल खेल मैदान में आयोजित की गई।जिला सॉफ्टबॉल संगम नागौर के सयुंक्त सचिव विजेश कुमार बंजारा ने बताया कि
बालिका वर्ग में बासनी क्लब बासनी ने कांकरिया क्लब को हराकर खिताब जीता।
बालक वर्ग में कांकरिया क्लब ने फेरी क्लब को एक तरफा मैच में हराकर विजेता पर कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता संयोजक सुनील चौधरी और सह संयोजक शिव कुमार रांकावत ने बताया कि
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि आने पर प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों का चयन कर 12 खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेलने जाएंगे।
समापन पर खिलाड़ियों को सेवानिवृत सैनिक ओर राष्ट्रीय स्कूली मेडलिस्टखिलाड़ी सुनील माल सथेरण,राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी राकेश सांखला ने ट्रॉफी दी।
इस अवसर पर सुनील माल ने कहा खिलाड़ियों का पहला कार्य अनुशासित रहकर खेलना है,साथ ही जीवन मे जितना संयमित ओर अनुशासित रहेंगे उतना ही जीवन के हर क्षेत्र में निखार आएगा।
राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश सांखला ने कहा कि खेल सदैव खिलाड़ी बनने के लिए खेले।खिलाड़ी बनना है तो मैदान में तपना होगा,समय देना होगा,पढ़ाई और खेल आपको आगे बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा में आपके सामने हूँ पहले खेल और पढ़ाई से शाशिक्षक तृतीय श्रेणी बना फिर मेहनत की तो सॉफ्टबॉल के कारण आज स्कूली व्याख्याता में चयन हुआ है।
सह संयोजक शिवकुमार रांकावत ने सभी सहयोगियों,खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।
मैच में सुनील माल,नवरत्न गहलोत,राकेश सांखला,नरेश सांखला, सुरेश गिरी,अमित सैनी, धीरज सांखला,लेखराज सांखला, ने निर्णायक का कार्य किया।
इस अवसर पर राकेश सांखला के स्कूली व्याख्याता शारीरिक शिक्षा में चयन होने पर सभी ने बधाई दी स्वागत किया।
विजेश कुमार बंजारा
सयुंक्त सचिव