🚩✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️ 🔱
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
*🔱॥ॐ श्री गणेशाय नमः॥🔱* *🚩मोर मुकुट बंशीवाले की जय* *🕉नमो नित्यं केशवाय च शम्भवे,हनुमते च दुर्गायै, सरस्वत्यै, सच्चियाय, नमोनमः।।*🕉🌸*
*🌞रविवार का द्वादशीपंचांग🌞*
*⛅दिनांक -10 दिसम्बर 2023*
*⛅दिन - रविवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - हेमंत*
*⛅मास - मार्गशीर्ष*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - द्वादशी सुबह 07:12.31 तक तत्पश्चात त्रयोदशी 31:09:36*
*⛅नक्षत्र - स्वाती दोपहर 11:49.01 तक तत्पश्चात विशाखा*
*⛅योग - अतिगण्ड रात्रि 10:32.29 तक तत्पश्चात सुकर्मा*
*⛅राहु काल -हर जगह का अलग है - शाम 04:22 से 05:40तक*
*⛅सूर्योदय - 07:14:53*
*⛅सूर्यास्त - 05:40:29*
*🌸 करण गर 19:16:46*
*🌸 करण वणिज 31:09:36*
*🌸 वार रविवार*
*🌸 माह (अमावस्यांत) कार्तिक*
*🌸 माह (पूर्णिमांत) मार्गशीर्ष*
*🌸 चन्द्र राशि तुला till 30:10:41*
*🌸 चन्द्र राशि वृश्चिक from 30:10:41*
*🌸 सूर्य राशि वृश्चिक*
*🌸 रितु हेमंत*
*🌸 आयन दक्षिणायण*
*🌸 संवत्सर शोभकृत*
*🌸 संवत्सर (उत्तर) पिंगल*
*🌸 विक्रम संवत 2080*
*🌸 गुजराती संवत 2080*
*🌸 शक संवत 1945*
*🌸 कलि संवत 5124*
*🌸 सौर प्रविष्टे 24, मार्गशीर्ष*
*🌸 नागौर, राजस्थान (भारत)*
*🌸 सूर्योदय 07:14:53*
*🌸 सूर्यास्त 17:40:29*
*🌸 दिन काल 10:25:36*
*🌸 रात्री काल 13:35:04*
*🌸 चंद्रास्त 15:32:21*
*🌸 चंद्रोदय 29:26:08*
*🌸सूर्योदय 🌸*
*✴️लग्न वृश्चिक 23°32' , 233°32'*
*✴️सूर्य नक्षत्र ज्येष्ठा *
*✴️चन्द्र नक्षत्र स्वाति*
*🌸पद, चरण 🌸*
*4 ता स्वाति 11:49:01*
*1 ती विशाखा 17:58:56*
*2 तू विशाखा 24:06:08*
*3 ते विशाखा 30:10:41*
*🌸 राहू काल 16:22 - 17:40 अशुभ*
*🌸यम घंटा 12:28 - 13:46 अशुभ*
*🌸गुली काल 15:04 - 16:22*
*🌸अभिजित 12:07 - 12:49 शुभ*
*🌸चोघडिया, दिन🌸*
*उद्वेग 07:15 - 08:33 अशुभ*
*चर 08:33 - 09:51 शुभ*
*लाभ 09:51 - 11:09 शुभ*
*अमृत 11:09 - 12:28 शुभ*
*काल 12:28 - 13:46 अशुभ*
*शुभ 13:46 - 15:04 शुभ*
*रोग 15:04 - 16:22 अशुभ*
*उद्वेग 16:22 - 17:40 अशुभ*
*🌸चोघडिया, रात🌸*
*शुभ 17:40 - 19:22 शुभ*
*अमृत 19:22 - 21:04 शुभ*
*चर 21:04 - 22:46 शुभ*
*रोग 22:46 - 24:28 अशुभ*
*काल 24:28 - 26:10 अशुभ*
*लाभ 26:10 - 27:52 शुभ*
*उद्वेग 27:52 - 29:34 अशुभ*
*शुभ 29:34 - 31:16 शुभ*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:24 से 06:17 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:06 से 12:59 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, संत ज्ञानेश्वर जी महाराज पुण्यतिथि*
*⛅विशेष - द्वादशी को पूतिका एवंत्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔹जकड़ाहट, आमवात, जोड़ों का दर्द आदि हो तो....*
*🔸शरीर जकड़ा हुआ है, आमवात, जोड़ो का दर्द, घुटनों का दर्द आदि कि शिकायत ज्यादा है तो भोजन के समय १ गिलास गुनगुना पानी रखो । उसमें अदरक के रस की १०-१२ बुँदे डाल दो अथवा चौथाई ग्राम ( १ चनाभर) सौंठ-चूर्ण मिला दो । भोजन के बीच-बीच में २ -२ घूँट वह पानी पियो ।*
*🔸८० ग्राम लहसुन कि कलियाँ कूट के १०० ग्राम अरंडी के तेल में डाल दें और गर्म करें । कलियाँ जल जायें तो वह तेल उतार के रख लें । इससे घुटनों को, जोड़ों को मालिश करने से फायदा होता है ।*
*🔹बरकत लाने व सुखमय वातावरण बनाने हेतु🔹*
*🔸जिस घर में भगवान का, ब्रह्मवेत्ता संत का चित्र नहीं है वह घर स्मशान है । जिस घर में माँ-बाप, बुजुर्ग व बीमार का खयाल नहीं रखा जाता उस घर से लक्ष्मी रूठ जाती है । बिल्ली, बकरी व झाड़ू कि धूलि घर में आने से बरकत चली जाती है । गाय के खुर कि धूलि से, सुहृदता से , ब्रह्मज्ञानी सत्पुरुष के सत्संग से घर का वातावरण स्वर्गमय, सुखमय, मुक्तिमय हो जाता है ।*
*🔹पति-पत्नी के झगड़े या अनबन🔹*
*🔸पति-पत्नी में झगड़े होते हों, तलाक को नौबत आ जाए अथवा पति-पत्नी में मन नहीं बनता है तो पति अपने सिर के नीचे सिन्दूर रख के सो जाए और पत्नी अपने सिर के नीचे कपूर रख के सो जाए । सुबह उठे तो कपूर की आरती कर डालें और पति सिन्दूर घर में फ़ेंक दें, तो पति-पत्नी का स्वभाव अच्छा हो जायेगा ।*
*🔹 रविवार विशेष🔹*
*🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
*🔹 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
*🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
*🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*
*🔹 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*
*🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*
*🔹 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*
*🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🖌🚩 *_””जय श्री महाकाल महाराज की””_* 🚩
○▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🌞🔯🔮
*यह पंचांग नागौर (राजस्थान)के सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्योहार की जानकारी शास्त्रों से ली गई है।राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
*रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश "प्रेम" शर्मा*
*संपर्क सूत्र:- मोबाइल* *8387869068*
🌞🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🐊