फिट इंडिया वीक कार्यक्रम के तहत शारीरिक से संबंधित अनेक गतिविधियां आयोजित
जिला मुख्यालय स्थित रतन बहन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक फिट इंडिया वीक कार्यक्रम के तहत शारीरिक से संबंधित अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। 4 दिसंबर को फिटनेस का महत्व विषय पर वाद विवाद, क्विज, निबंध लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताएं विभिन्न प्रभारी शिक्षकों के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। वाद विवाद प्रतियोगिता में सुशीला चौधरी, मीनाक्षी वर्मा तथा निबंध लेखन में मंजू सिरोहीवाल, सरला चौधरी एवं पोस्टर मेकिंग में सुनीता सारस्वत एवं संतोष भाटी प्रभारी रहे। क्वीज प्रतियोगिता मंजू शर्मा व विमला चौधरी द्वारा करवाई गई। शारीरिक शिक्षिका सुमित्रा चौधरी ने बताया कि 5 दिसंबर को स्थानीय स्तर पर प्रचलित खेल विभिन्न ग्रुप बनाकर आयोजित करवाए गए। इसमें सतोलिया, रुमाल झपट्टा प्रतियोगिता संतोष पुरोहित व परवीन बानो के मार्गदर्शन में संपन्न हुई जिसमें कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता दी गई। वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने व्याख्याता दीपा चौधरी एवं रजिया बानो के मार्गदर्शन में भाग लिया। साथ ही खो-खो एवं रस्सा कसी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।
पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षिका सुमित्रा चौधरी ने विभिन्न खेलों के नियम बताइए तथा विभाग द्वारा निश्चित कार्यक्रम अनुसार प्रार्थना सत्र में विभिन्न आसन एवं ध्यान मुद्राएं करवाई गई। व्याख्याता अमिता शर्मा एवं सुमन सिरोही के मार्गदर्शन में सभी विद्यार्थियों ने आसन एवं अनेक योग मुद्राओं का प्रदर्शन कर सभी को रोमांचित किया। इसी प्रकार 7 दिसंबर को इंडोर व आउटडोर गतिविधियां करवाई गई। यह प्रतियोगिताएं व्याख्याता संतोष चौधरी, अभिषेक मोहिल व जलालुद्दीन के नेतृत्व में कराई गई। फिट इंडिया वीक कार्यक्रम के समापन दिवस पर फिटनेस शपथ सुमित्रा चौधरी, बद्रीलाल भाटी एवं भुगनाराम के मार्गदर्शन में प्रार्थना सत्र के दौरान दिलवाई गई। अंत में संस्था प्रधान संगीता भाटी ने सभी का धन्यवाद करते हुए बच्चों को अध्ययन के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को ठीक करने के निमित्त नियमित रूप से योग, ध्यान एवं खेलों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया एवं उनके महत्व पर प्रकाश डाला। साथी विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं शाला परिवार द्वारा दी गई।