*मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण सम्पन्न*
*जिला निर्वाचन अधिकारी ने सजगता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के दिये निर्देश*
नागौर। 1 दिसंबर। मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के नोडल प्रभारी मानाराम प्रचार ने बताया कि कृषि महाविद्यालय में दो पारियों में मतगणना दल में लगे मतगणना कार्मिकों (मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक एवं मतगणना माइक्रो आब्जर्वर) का प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने प्रशिक्षण का अवलोकन किया एवं संभागियों से प्रश्न पूछे और सजगता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान रिछपाल सिंह बुरड़क राजस्व अपील अधिकारी ने मतगणना में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को नोडल प्रभारी ने डाक मत पत्र, इटीपीबीएस एवं इवीएम के माध्यम से मतगणना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।