भारत विकास परिषद शाखा,नागौर का दल रीजनल अधिवेशन में भाग लेने के लिए चितौड़गढ़ रवाना हुआ
नागौर शाखा अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि 23 और 24 दिसंबर को चितौड़गढ़ के इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले इस रीजनल अधिवेशन में नागौर शाखा से क्षेत्रीय मंत्री संपर्क नृत्य गोपाल मित्तल,शाखा अध्यक्ष आनंद अग्रवाल,प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामानुज मालाणी,पूर्व अध्यक्ष रामकिशोर सारड़ा ,सचिव श्री चरण प्रकाश डागा शाखा उपाध्यक्ष खीवराज टॉक,सदस्य बजरंग लाल शर्मा, दुर्गा शंकर बजाज मातृशक्ति प्रतिनिधि के रूप में सरिता डागा,कृष्णा बजाज नागौर से चितौड़गढ़ के लिए रवाना हुए।इस रीजनल अधिवेशन में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रांतीय महासचिवों द्वारा कार्यवृत्त रखा जाएगा और संगठनात्मक चर्चा की जाएगी।उद्घाटन सत्र में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम जी शर्मा का मार्गदर्शन मिलेगा।इसके साथ ही परिषद की स्मारिका समर्पण का विमोचन भी किया जाएगा। द्वितीय सत्र में रीजनल वित्त सचिव राकेश गुप्ता द्वारा वित्त संबंधी समस्त जानकारी और मार्गदर्शन मिलेगा।तृतीय सत्र में महिला एवम बाल विकास प्रकल्प,परिषद में मातृ शक्ति की उपयोगिता,बाल संस्कार विषयों पर चर्चा होगी। भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता,सेवा प्रकल्पों को और अधिक प्रभावी बनाने पर गूढ़ चिंतन और विचार विमर्श होगा।
आगामी कार्यक्रमों में महिला सहभागिता बढ़े और विकसित भारत के निर्माण में भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं की संपर्क के माध्यम से भूमिका के विषय पर क्षेत्रीय मंत्री (संपर्क) नृत्य गोपाल मित्तल का उद्बोधन होगा साथ ही संघटनात्मक विस्तार एवं कार्यकर्ता निर्माण, व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के विषय पर राष्ट्रीय मंत्री श्याम जी शर्मा का कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिलेगा राजस्थान क्षेत्र के सभी प्रांतों के सम्पूर्ण शाखाओ के अधिकाधिक सदस्य भाग लेंगे इस क्षेत्रीय अधिवेशन में परिषद के राष्ट्रीय एवम क्षेत्रीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिलेगा।