राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष के अवसर पर आयोजित होगी खेल-कूद प्रतियोगिता
दिनांक 11 दिसंबर 2023 को राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाली खेल-कूद प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन आज नागौर मुख्यालय पर स्थित अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 02 नागौर नरेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें दिनांक 17 दिसंबर 2023 को नागौर मुख्यालय पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर चर्चा की गई । उक्त प्रतियोगिता में कम दूरी की मैराथन दौड़ / चाल, किक्रेट, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज एवं कैरम का आयोजन नागौर मुख्यालय पर किया जावेगा । जिसमें न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण प्रथम चरण में जिला स्तर प्रतियोगिता में शामिल होंगे ।
उक्त बैठक में समिति की सदस्या श्रीमी पूर्णिमा यादव, भूतपूर्व खेल अधिकारी भंवर लाल सियाग, न्यायिक कर्मचारी संघ नागौर के अध्यक्ष विनोद भाटी एवं उपाध्यक्ष नितिन माथुर, अधिवक्ता श्री पीर मोहम्मद खान एवं शिवचन्द पारीक उपस्थित रहे, जिनके द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के संबंध में एवं की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया ।