Type Here to Get Search Results !

पंचांग - 17-12-2023

 🚩✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️ 🔱
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
 *🔱॥ॐ श्री गणेशाय नमः॥🔱*     *🚩मोर मुकुट बंशीवाले की जय* *🕉नमो नित्यं केशवाय च शम्भवे,हनुमते च दुर्गायै,  सरस्वत्यै, सच्चियाय, नमोनमः।।*🕉🌸*

jyotish



*🌞रविवार पंचमी का पंचांग🌞*

           7 दिसम्बर2023*
*⛅दिन - रविवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - हेमंत*
*⛅मास - मार्गशीर्ष*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - पंचमी शाम 05:32.36 तक तत्पश्चात षष्ठी*
*⛅नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 02:53.26 तक तत्पश्चात शतभिषा*
*⛅योग - हर्षण रात्रि 12:34.31 तक तत्पश्चात वज्र*
*⛅राहु काल - शाम 04:25 से 05:43 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:19:20*
*⛅सूर्यास्त - 05:42:43*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम*
  *⛅चोघडिया, दिन*⛅
*उद्वेग    07:19 - 08:37    अशुभ*
*चर    08:37 - 09:55    शुभ*
*लाभ    09:55 - 11:13    शुभ*
*अमृत    11:13 - 12:31    शुभ*
*काल    12:31 - 13:49    अशुभ*
*शुभ    13:49 - 15:07    शुभ*
*रोग    15:07 - 16:25    अशुभ*
*उद्वेग    16:25 - 17:43    अशुभ*
     *⛅चोघडिया, रात⛅*
*शुभ    17:43 - 19:25    शुभ*
*अमृत    19:25 - 21:07    शुभ*
*चर    21:07 - 22:49    शुभ*
*रोग    22:49 - 24:31    अशुभ*
*काल    24:31 - 26:13    अशुभ*
*लाभ    26:13 - 27:56    शुभ*
*उद्वेग    27:56 - 29:38    अशुभ*
*शुभ    29:38 - 31:20    शुभ*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:28 से 06:21 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:09 से 01:02 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - स्कन्द षष्ठी*
*⛅विशेष - आज राम जानकी विवाह दिवस है*
*पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔹रोग प्रतिकारक शक्तिवर्धक अनुभूत प्रयोग🔹*

*🔸गाय के दूध की जितनी मात्रा हो उससे आधी मात्रा में पानी मिलाकर उसमे सोने की वस्तु (शुद्ध सोने का साफ़ सुथरा गहना चलेगा) डालकर धीमी आंच पर पानी जल जाने तक उबालें । देशी नस्ल की गाय के दुःख में प्राकृतिक रूप से स्वर्णक्षार पाए जाते हैं । स्वर्ण के साथ दुःख उबालने से स्वर्ण में स्थित स्वर्णक्षार भी दूध में मिल जाते हैं । यह स्वर्णसिद्ध गौदुग्ध रोगप्रतिकारक शक्ति को बढ़ाता है । इसका सेवन कर वृद्ध लोग भी तंदुरुस्त रह सकते हैं l सोना न हो तो चांदी का भी उपयोग किया जा सकता है ।*
*🔹आर्थिक परेशानी रहती हो तो...🔹*

*🔹अथर्ववेद की गणेश उपनिषद के अनुसार दूर्वा ( जो गणेशजी की पूजा के काम में आता है ) उसे घी में डुबायें .... और आहूति दें .... ये मंत्र बोल के आहूति डालें ... " ॐ गं गणपतये स्वाहा "*

*🔹सास -बहू के बीच अनबन होती हो तो..🔹*

*🔸घर में सास -बहू के बीच अनबन होती हो तो सास -बहू दोनों मिलकर एक बढ़िया फोटो खिंचवा लें.... एक दूसरे को फूल देते हुए.... मुस्कुराते हुए । वो फोटो घर में दक्षिण और पश्चिम के बीच के कोने पर लगा दें..... भगवान का नाम ले कर । फिर देखो सास -बहू के बीच कैसा प्रेम होगा ।*

*🔹शास्त्रों में वर्णित तुलसी महिमा🔹*

*🔸तुलसी के निकट जो भी मंत्र-स्तोत्र आदि का जप-पाठ किया जाता है, वह सब अनंत गुना फल देने वाला होता है ।*

*🔸प्रेत, पिशाच, ब्रह्मराक्षस, भूत दैत्य आदि सब तुलसी के पौधे से दूर भागते हैं ।*

*🔸ब्रह्महत्या आदि पाप तथा पाप और खोटे विचार से उत्पन्न होने वाले रोग तुलसी के सामीप्य एवं सेवन से नष्ट हो जाते हैं ।*

*🔸तुलसी के नाम-उच्चारण से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं तथा अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है ।*

*🔸जो तुलसी पत्ते से टपकता हुआ जल आपने सिर पर धारण करता है, उसे गंगास्नान और 10 गोदान का फल प्राप्त होता है ।*

*🔸जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगास्नान का फल मिलता है ।*

*🔸कलियुग में तुलसी का पूजन, कीर्तन, ध्यान, रोपण और धारण करने से वह पाप को जलाती और स्वर्ग एवं मोक्ष प्रदान करती है ।*

*🔸कैसा भी पापी, अपराधी व्यक्ति हो, तुलसी की सूखी लकड़ियाँ उसके शव के ऊपर, पेट पर, मुँह पर थोड़ी सी बिछा दें और तुलसी की लकड़ी से अग्नि शुरु करें तो उसकी दुर्गति से रक्षा होती है। यमदूत उसे नहीं ले जा सकते ।*
*🔹 रविवार विशेष🔹*

*🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹 राम जानकी विवाह पंचमी पर जरूर करें इस शक्तिशाली मंत्र का जाप, अविवाहित लड़कियों को मिलेगा सुयोग्य वर*

 
*🔹विवाह पंचमी इस साल 17 दिसंबर 2023 को मनाई जानी है. आइए इस बारे में सारी जानकारी विस्तार से लेते हैं. विवाह पंचमी का मुहूर्त व इस दिन क्यों शादी की है मनाही होती है इस बारे में भी जानते है*.

*🔹मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली पंचमी तिथि को हर साल विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन का विशेष महत्व बताया गया है*. *मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और माता सीता का इसी दिन विवाह हुआ. इस साल यह तिथि 17 दिसंबर 2023 को पड़ रही है. इस पावन अवसर पर पूरे विधि विधान से श्रीराम और माता सीता की पूजा की जाती है*, *इससे वैवाहिक जीवन से सभी प्रकार की समस्याएं दूर होती हैं. हालांकि इस तिथि पर किसी का भी विवाह नहीं करना चाहिए, इस तिथि पर विवाह करना शुभ नहीं माना जाता है*. विवाह पंचमी के दिन पूजा करने के लिए क्या शुभ मुहूर्त है और इस दिन क्यों विवाह करना निषेध है आइए जानते हैं*.

*🔹विवाह पंचमी 2023 मुहूर्त
विवाह पंचमी का उत्सव 17 दिसंबर 2023, रविवार को मनाया जाएगा*.
*विवाह पंचमी तिथि 16 दिसंबर 2023, शनिवार को शाम 8:00 बजे शुरू हो रही है*.
*विवाह पंचमी तिथि 17 दिसंबर 2023, रविवार को शाम 5:32.36 पर खत्म हो रही है*.


*🔹विवाह पंचमी महत्व
विवाह पंचमी पर सीता-राम के मंदिरों में भव्य उत्सव का आयोजन होता है. धूमधाम से भगवान श्रीराम व माता सीता के विवाह की वर्षगांठ का उत्सव मनाया जाता है. अयोध्या में इस तिथि पर लोग हर्ष से भर जाते हैं.  रामचरितमानस की रचना इसी दिन तुलसीदास जी ने पूरी की. मान्यता है कि इस दिन पूजन अनुष्ठान से दांपत्य जीवन में प्रसन्नता फैलती है*.


*🔹विवाह पंचमी पर क्या करें
विवाह पंचमी के दिन पति-पत्नी साथ मिलकर राम-सीता के विवाह का संकल्प करें और सुखी दांपत्य जीवन के लिए शुभ मुहूर्त पर श्रीराम और माता सीता के विवाह का अनुष्ठान करें. माता सीता और राम की प्रतिमा की स्थापना करें और फिर माला पहनाएं. गठबंधन करें और रामायण के बालकांड में दिए गए विवाह प्रसंग का पूरे मन से पाठ करें. कुंवारी कन्याएं अगर एक मंत्र का 108 बार जाप करें तो एक सुयोग्य वर का आशीर्वाद भगवान से प्राप्त कर सकती है. यह मंत्र है- ऊं जानकी वल्लभाय नम:*.




〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🖌🚩 *_””जय श्री महाकाल महाराज की””_* 🚩
○▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🌞🔯🔮
*यह पंचांग नागौर (राजस्थान)के सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्योहार की जानकारी शास्त्रों से ली गई है।राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
*रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश "प्रेम" शर्मा*
*संपर्क सूत्र:- मोबाइल* *8387869068*
 🌞🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🐊

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad