राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के प्लेटिनम जुबली पर जिला खेल स्टेडियम में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
आज माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के प्लेटिनम जुबली के अवसर पर जिला खेल स्टेडियम में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से क्रिकेट, मैराथन, साइकिल रेस, शतरंज, बैडमिंटन, कैरम, टेबल टेनिस आदि खेल शामिल थे। प्रतियोगिता के दौरान क्रिकेट पुरुष वर्ग में परबतसर की टीम विजेता रही, जिन्होंने फाइनल में मकराना की टीम को हराया। इसी प्रकार पुरुष बैडमिंटन में मनमोहन पुरोहित विजेता रहे तथा बैडमिंटन की महिला वर्ग में प्रीति व्यास (ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, जायल) विजेता रही है । साइकिल रेस महिला वर्ग में लीना खत्री तथा पुरुष वर्ग में नथमल गौरा विजेता रहे। पुरुष मैराथन में महेंद्र सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं महिला मैराथन में कांता सांखला विजेता रही। इसी प्रकार टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में गोविंद कड़वा, तथा महिला वर्ग में चंचल जोधा विजेता रही। कैरम प्रतियोगिता में मनोज पुरी विजेता रहे तथा शतरंज प्रतियोगिता में गोपाल गोदारा विजेता रहे। इस अवसर पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1 खेल समिति के अध्यक्ष इसरार खोखर, तथा खेल समिति के सदस्य अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 2 नरेंद्र सिंह राठौड़ व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट जायल प्रीति व्यास, अपर जिला न्यायाधीश मकराना कुमकुम, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय शैलेंद्र राज गोस्वामी, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड भारती पंवार उपस्थित रहे। जिनके साथ राजस्थान न्यायिक कर्मचारी जिलाध्यक्ष विनोद भाटी, तथा बार एसोसिएशन नागौर के अध्यक्ष अर्जुनराम काला भी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेताओं तथा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के अभूतपूर्व आयोजन में न्यायिक कर्मचारी शैलेंद्र मुथा , नितिन माथुर, देवानंद गहलोत, अभिषेक माथुर, लीना खत्री आदि का पूरा सहयोग रहा । उक्त प्रतियोगिता में जिले के समस्त न्यायालयों के न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी तथा अधिवक्ताओं ने आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता के दौरान विक्रम जोशी, राजेंद्र सिंह राठौड़, अरविंद पारीक द्वारा खेल गतिविधियों के दौरान कमेंट्री की गई।
इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में नागौर के खेल विभाग के अधिकारी श्री सोहनलाल गोदारा, राजवीर सिंह, भूतपूर्व खेल अधिकारी भंवरलाल एवं अन्य शारीरिक शिक्षक, प्रशिक्षक तथा कोच उपस्थित रहे जिनके सहयोग से ही कार्यक्रम आयोजित हो पाया। उल्लेखनीय है की राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा नागौर जिला मुख्यालय पर संभवतः प्रथम बार इतने वृहत स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। सम्पूर्ण कार्यक्रम पूर्ण रूप से अनुशासनात्मक, उत्साहपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण रहा। इस कार्यक्रम को लेकर सुबह 8 बजे कार्यक्रम के उद्घाटन से ही दर्शको का तांता लगा रहा जो देर शाम कार्यक्रम के समापन तक देखने को मिला। समापन करते हुवे खेल अधिकारी सोहनलाल गोदारा ने न्यायिक विभाग के समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण को धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे कहा की न्याय विभाग में व्यस्तता के चलते ऐसे आयोजन बिल्कुल ही कम देखने को मिलते हैं, भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम और आयोजित होने चाहिए ताकि आम जनता भी न्यायिक अधिकारियों से रूबरू हो सके। अंत में विनोद भाटी जिलाध्यक्ष राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा माननीय उच्च न्यायालय को ऐसी गतिविधियां प्रतिवर्ष आयोजित करवाने हेतु पत्र व्यवहार का आश्वासन देते हुवे जिले के सभी न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी तथा अधिवक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। खेल समिति अध्यक्ष इसरार खोखर ने कार्यक्रम के समापन की औपचारिक घोषणा करते हुवे सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।