विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगे शिविर का किया अवलोकन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निदेशक ने किया चिकित्सा सुविधाओं का जायजा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण
नागौर, 30 दिसम्बर।
भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हैल्थ एण्ड फेमिली वेलफेयर में निदेशक श्री कुमार राहुल ने शनिवार को नागौर जिले के कई गांवों का दौरा किया और वहां सरकारी स्तर पर चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में निदेशक कुमार राहुल ने मकोड़ी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का भी अवलोकन किया। यहां उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य निदेशक कुमार राहुल ने यहां शिविर स्थल पर आमजन के हैल्थ चैकअप का जायजा लिया और केन्द्र सरकार की ओर से संचालित स्वास्थ्य कल्याण की योजनाओं को लेकर लगाई गई आईईसी को भी देखा। उन्होंने शिविर में मौजूद चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को निर्देश दिए कि वे केन्द्र सरकार की ओर से संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करें। इसके बाद कुमार राहुल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक डॉ. महेश वर्मा के साथ राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मकोड़ी, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अलाय, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोधियासी व आयुष्मान आरोग्य मंदिर खेतास का निरीक्षण किया और वहां ग्रामीणों को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने प्रयोगशाला, वार्ड, ओपीडी कक्ष, लेबर रूम आदि का निरीक्षण किया और यहां मौजूद व्यवस्थाओं की सराहना की। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीशराम चौधरी, जोधियासी सीएचसी प्रभारी डॉ. महेन्द्रसिंह मीणा, एनयुएचएम के डीपीएम डॉ. चंद्रसिंह शेखावत व एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान सहित संबंधित चिकित्सा संस्थान के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।