*नमो इलेवन बनी वी पी एल 7 की विजेता*

दूसरा सेमीफाइनल मैच जय खेड़ा धनी इलेवन व गॉड गिफ्ट इलेवन के बीच खेला गया जिसमें गॉड गिफ्ट इलेवन सात विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए जवाबी पारी खेलते हुए खेड़ा धनी की टीम 15 ओवर में आठ विकेट होकर 98 रन हीं बनाए और यह मैच गॉड गिफ्ट इलेवन ने 65 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र जांगिड़ रहे।
फाइनल मुकाबला नमो इलेवन और गॉड गिफ्ट इलेवन के बीच खेला गया नमो इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर खड़ा गया जवाबी पारी खेलते हुए गॉड गिफ्ट इलेवन निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट खोकर 121 रन नहीं बन पाई और फाइनल मुकाबला नमो इलेवन ने 29 रनों से जीता। मैन ऑफ़ द मैच माही जांगिड़ रहे मैन ऑफ़ द सीरीज भी माही जांगिड़ रहे।
मैच समाप्ति के बाद आयोजन समिति द्वारा आगन्तुक अतिथियों, खिलाड़ियों , भामाशाहों, एम्पायर, स्कोरर, केमरामेन आदि सहयोगियों के सम्मान किया गया।