इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत 09.12.2023 को सफल बनाने हेतु आयोजित बैठक
दिनांक 02.12.2023
माननीय राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार राज्य भर में इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 09.12.2023 को किया जायेगा। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल कियान्वयन एवं अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु नागौर मुख्यालय स्थित न्यायालय परिसर में इसरार खोखर, अध्यक्ष, ताल्लुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 01, नागौर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में डॉ नरेन्द्रसिंह राठौड अपर जिला एवं सेशन संख्या 02, नागौर, तथा अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक व आईसीआईसी बैंक से उपस्थित अधिकारीगण एवं बीमा कंपनी के अधिवक्तागण के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग में राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु दिये गये रालसा के निर्देशों की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निस्तारण हेतु सहयोग प्रदान करने को कहा गया।
मीटिंग में उपस्थित अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल कियान्वयन हेतु न्यायालयों में लम्बित बैंकों के प्रकरणों के निस्तारण करवाने व इस संबंध में आने वाली प्राथमिक परेशानियों के बारे में चर्चा की गई तथा राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु उपस्थित जनों को पूर्ण सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। बैंक के अधिकारीगण को प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को समय पर प्रस्तुत करने तथा उनमें प्री-काउन्सिलिंग करवाये जाने हेतु नोटिस प्रेषित करने एवं अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारित करवाने के दिशा-निर्देश दिये गये। आम जन में राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।