*विधायक हनुमान बेनीवाल का खींवसर क्षेत्र में दौरा,अफसरों को जन-समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण के दिए निर्देश*
*नागौर* मंगलवार को खींवसर विधानसभा क्षेत्र के के दौरे पर रहे आरएलपी से स्थानीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने ग्राम गोदारो की ढाणी (कुड़छी) में स्थानीय तथा आस- पास के गांवो के ग्रामीणों से कई विषयों पर संवाद किया,ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने तत्काल अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक व नागौर के अधीक्षण अभियंता से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हे हनुमानसागर,शिवपुरा तथा गुलासर गांव में नए जीएसएस पर 3.15 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाने तथा ग्राम कुड़छी में स्थित GSS पर 5 एमवीए का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए साथ ही खींवसर विधानसभा में स्वीकृत हो चुके नए जीएसएस आदि का कार्य शीघ्रता से शुरू करवाने की बात भी अधिकारियों से कही !
*यह मांगे रखी ग्रामीणों ने*
विधायक बेनीवाल के दौरे में ग्रामीणों ने गोदारो की ढाणी में नया नलकूप स्वीकृत करवाने,
बेनीवालो की ढाणी में उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण करने, कुड़छी गांव में संचालित पीएचसी भवन का पुन:निर्माण करवाने,कुड़छी गांव में स्थित महात्मा गांधी स्कूल में हॉल निर्माण करवाने की मांग रखी ,हनुमान बेनीवाल ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा की सभी मांगो का सकारात्मक हल निकलवाने के निर्देश दिए !
*यह कहा विधायक ने*
विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा की जनता की समस्याओं का वो प्राथमिकता से निस्तारण करते है,उन्होंने कहा खींवसर की जनता की मजबूती की बदौलत ही वो विधानसभा में राजस्थान के आम अवाम की बात और समस्याओं को प्रमुखता से रखेंगे !
*आवास पर भी सुना समस्याओं को*
हनुमान बेनीवाल ने नागौर आवास पर भी जन समस्याओं को सुना !