Type Here to Get Search Results !

विकसित भारत संकल्प यात्रा नागौर की धरा पर 16 दिसम्बर से

 विकसित भारत संकल्प यात्रा नागौर की धरा पर 16 दिसम्बर से

yatra



भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन के बीच लेकर पहुंचेगी मोबाइल वैन

ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर लगेंगे शिविर

जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी, वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिले भर में दिए दिशा-निर्देश

नागौर, 14 दिसम्बर।

विकसित भारत संकल्प यात्रा, जिसमें गांव-ढाणी तक बैठे व्यक्ति का कल्याण कैसे हो, इस भावना के साथ संचालित की जा रही भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पात्र परिवारों एवं व्यक्तियों को इससे लाभान्वित किया जाएगा। इसे लेकर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने टीम नागौर के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने गुरूवार को रियाबंड़ी ब्लॉक मुख्यालय स्थित आईटी सेंटर से जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों व अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली और उन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेसिंग में जिला कलक्टर डॉ. यादव ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसम्बर से नागौर में शुरू होगी। इस यात्रा के दौरान भारत सरकार की ओर से जागरूकता रथ आएंगे, जिनका ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान किसान से लेकर विद्यार्थी तथा बच्चों से लेकर वृद्धजन तक को दी जा रही भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव-गांव पहुंचने वाली जागरूकता वैन तथा एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले शिविर में अवगत कराकर उन्हें लाभान्वित भी किया जाएगा। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर लगने वाले शिविरों में हैल्थ मेले का आयोजन किया जाए, जिनमें योगाभ्यास की गतिविधि आवश्यक रूप से करवाई जाए।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, विद्युत निगम, रसद विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, लीड बैंक सहित कई विभागों की महत्ती भूमिका रहेगी।

जिला मुख्यालय स्थित आईटी सेंटर से इस वीडियो कांफ्रेसिंग में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार गुप्ता, जिला परिषद के एसीईओ दिलीप कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा, जिला स्तर से संयुक्त निदेशक डीआईआईटी कुम्भाराम रेलावत, एडीसी प्रेमसिंह मीणा, जिला रसद अधिकारी अंकित पचार, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता एफ.आर. मीणा, नगर परिषद के अधिशासी अभियंता सहित विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad