गिनानी रा. बा. उ. मा. विधालय नागौर मे लैंगिक हिंसा जागरूकता शिविर का आयोजन
आज दिनाक 8/12/23 को महिला अधिकारिता विभाग नागौर द्वारा संचालित इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र, महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र स्टाफ द्वारा गिनानी रा. बा. उ. मा. विधालय नागौर मे शिविर का आयोजन कर कार्य स्थल पर लैंगिग हिंसा के बारे में जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय शिविर में उपस्थित बलिकाओ व महिलाओ को कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम 2013 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
शिविर में बताया गया कि यदि किसी महिला के साथ कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न, शरीरिक मानसिक किसी भी प्रकार की हिंसा होती हे तो वह आंतरिक कमेटी को लिखित मे शिकायत दर्ज करवा सकती है ।
महिला को यह जानकारी होनी चाहिये की जिस कार्यालय या कार्य स्थल पर 10 लोगो से ज्यादा लोग कार्य करते हा और agaut महिलायें कार्मिक भी साथ में हो तो वहा एक आंतरिक कमेटी का गठन होना आवश्यक हे, शिविर में इंद्रा महिला शक्ति की नेहा माथुर, रामकन्या,सुषमा,नागौर महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की विधि सलाहकार सदस्य सिद्धेश्वरी व्यास,, मुड़वा महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की पूजा, नाज ने राजकीय
गिन्नाणी सकूल नागौर में बालिकाओं को यौन उत्पीडन के बारे में जानकारी दी व बलिकाओ को विभागीय योजनाओ के बारे में जानकारी देकर अपने अधिकारो के प्रति जागरूकता रहने हेतु प्रोत्साहित किया ।