Type Here to Get Search Results !

राजस्थान में भाजपा को 106 से 115 सीट पर विजय मिलेगी

नागौर शहर के प्रसिद्ध रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश प्रेम शर्मा के अनुसार राजस्थान में भाजपा को 106 से 115 सीट पर विजय मिलेगी व नागौर से डॉ ज्योति मिर्धा विजय प्राप्त करेंगी

     *Lucky Prime New*

jyotish

*रमल ज्योतिर्लिंग की दिनेश प्रेम शर्मा*

ज्योतिषीय घटनाक्रम के आधार पर एक नजर राजस्थान 2023 के विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी।

भविष्यवक्ता का कथन काफी हद तक सटीक बैठता हुआ नजर आ रहा है
 नागौर शहर के प्रसिद्ध रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश प्रेम शर्मा जिन्होंने अपनी ज्योतिष गणित से 2023 विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा करी की 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के बाद किसकी सरकार बनेगी इसके बारे में रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश प्रेम शर्मा ने अपना पूर्वानुमान के आधार पर बताया  इस चुनाव में मुख्यतया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका वाला चुनाव देखा गया हालांकि सभी पार्टियों अपना-अपना बहुमत लाने के लिए भरपूर प्रयत्न किया होगा जिनमें कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी व अन्य घटक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने इस चुनाव के मैदान में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी
चुनाव की पूर्व अनुमानित भविष्यवाणी का आकलन मात्र ग्रहों की गति एवं उनकी दृष्टि के आधार पर दिया जाता है। अधिकतर इस पर परिणाम आते हैं।
वोटो का प्रतिशत से आकलन किया जा सकता है कि अगर वोट प्रतिशत ज्यादा हुआ है तो सत्ताधारी दल को वापसी सत्ता में आना कम संभव लगता है सरकार बदलने का संकेत अधिक वोटिंग देती है परंतु ज्योतिषियों के अनुसार इसको पूर्ण नहीं माना जा सकता है। रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश प्रेम शर्मा के अनुसार चुनावी शुरुआत के दौड़ में सभी दावेदारों को अच्छे नेतृत्व में देखा जा रहा था जिन में मुख्यतः कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ज्योतिषीय प्रभाव अच्छा दिख रहा था पर दिनांक 25 नवंबर 2023 को सुबह सात बजे से शुरू हुवे चुनाव ने दिशा ही बदल दी
यानी जैसा सोचा था वैसा उनका परिणाम आने की संभावना कुछ कम नजर आ रही है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार का बहुमत प्रबल संभावना से आने की संभावना और कम से कम 106 सीट और अधिक में 115 सीट आने की संभावना नजर आ रही है। एवं इस बार राजस्थान को नया  चेहरा मुख्यमंत्री के रूप में देखने को मिल रहा है।
 दिनेश प्रेम शर्मा ने बताया कि इसी चुनाव की कड़ी में नागौर के एमएलए की सीट की भविष्यवाणी में मुख्य तीन प्रत्याशी ज्योति मिर्धा,  हरेंद्र मिर्धा, एवं  हबीबुर्रहमानअशरफी लांबा इन प्रत्याशियों में   डॉ ज्योति मिर्धा के जीत का अनुमान है।

kundali


25 नवंबर 2023 को उदित सूर्य लग्न के आधार पर लग्न में सूर्य मंगल एवं बुद्ध की युक्ति एवं छठे भाव  चंद्रमा गुरु का #गजकेसरी# का प्रबल योग जीत का असर देखा जा रहा है। इसमें भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा को विजय मिलने की संभावना नजर आ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad