*अमरपुरा में सातवां पाटोत्सव आज से*
कथा, विशाल जागरण व यज्ञ सहित अनेक होंगे कार्यक्रम
संतों का प्राप्त होगा पावन सान्निध्य
कलश यात्रा का होगा आयोजन
संत शिरोमणि श्री लिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान, अमरपुरा नागौर के तत्वावधान में संस्थान का सातवां पाटोत्सव *आज से* प्रारम्भ होगा।
इस पांच दिवसीय आयोजन में संस्थान के स्मारक व देव मंदिर के लोकार्पण व प्राण प्रतिष्ठा की 7वीं वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। संस्थान के सचिव राधाकिशन तंवर व सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान के सचिव मनीष कच्छावा ने बताया कि इस सात दिवसीय पाटोत्सव का शुभारंभ 1 दिसंबर से होगा। 1 से 4 दिसंबर तक बड़ा रामद्वारा सूरसागर जोधपुर के महंत परमहंस रामप्रसाद महाराज के पावन सान्निध्य में रामस्नेही संत रामरतन महाराज महंत रामस्नेही रामद्वारा बालेसर, मसूरिया जोधपुर के श्री मुख से नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन होगा।
यह आयोजन 1 से 4 दिसंबर तक दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक होगा। इससे पूर्व अमरपुरा चौराहे से कथा स्थल तक कलश यात्रा का आयोजन होगा जिसमें मातृशक्ति व श्रद्धालु जन की सहभागिता रहेगी। इसी के साथ प्रतिदिन सवेरे 9 बजे से 12 बजे तक यज्ञ हवन का कार्यक्रम संत रामरतन महाराज के पावन सान्निध्य में होगा।
सातवें पाटोत्सव के कार्यक्रमों की विभिन्न श्रृंखला में 4 दिसंबर को सायं 7 बजे से महंत स्वामी लक्ष्मीनारायण दास महाराज, संस्थापक ओमकार सनातन वेद शक्तिपीठ फागली, नागौर के पावन सान्निध्य में महा आरती का आयोजन होगा। इसी प्रकार रविवार चार दिसंबर को रात्रि में राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायकों के आतिथ् में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा संत शिरोमणि लिखमीदासजी महाराज की वाणी तथा विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। मंगलवार 5 दिसंबर को देव मंदिर व स्मारक स्थल के शिखर पर ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा, उपाध्यक्ष देवकिशन सोलंकी, अमरपुरा संस्थान के कार्यकारिणी के सदस्य पारसमल परिहार, धर्मेंद्र सोलंकी, तथा कृपाराम गहलोत, रूपचंद टाक, हेमंत टाक, मांगीलाल गहलोत ने इस पांच दिवसीय आयोजन के निमित्त श्रद्धालुओं से कथा श्रवण लाभ प्राप्त करने का निवेदन किया। कार्यकर्ताओं द्वारा इस संबंध में चेनार के जगावता, बड़की बस्ती, पवांरों का बास सांखला बास, लाडकन्या, भीकाला व जेठका बास में संपर्क करके श्रद्धालुओं को इसमें आने का निमंत्रण दिया। इस अभियान में सुरेश सोलंकी, पन्नालाल सोलंकी, लोकेश टाक, कृपाराम गहलोत, सुगनचंद गहलोत, भूरसिंह सांखला, मगनीराम सांखला, दीपक गहलोत, पापालाल सांखला, गगन माली, दौलत भाटी सहित कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग किया गया। इसी प्रकार कार्यकर्ताओं द्वारा अवसर व नागौर शहर के विभिन्न मौहल्लों में भी संपर्क किया गया।