*स्काउट गाइड फ्लेग स्टीकर का विमोचन *
भारत स्काउट गाइड के स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा जारी फ्लेग स्टीकर का विमोचन जिला कलक्टर डॉ अमित कुमार यादव ने कलेक्ट्रेट मे किया इस अवसर ADM श्री राकेश गुप्ता ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार ,सी. ओ. स्काउट एम असफाक पँवार, सी. ओ. गाइड मीनाक्षी भाटी,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नागौर अनीता बागड़ी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मारवाड़ मुंडवा
श्री माना राम पचार, स्काउट सचिव नागौर राजेश देवड़ा, सयुंक्त सचिव इंद्रा बिश्नोई, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार जिला ट्रेनिंग कॉंसलर विमलेश देवड़ा, परमेश्वर राम, सतीशचंद्र तिरपाठी हरि राम एवं साथ में पदाधिकारी स्काउटर गाइडर रोवर रेंजर आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ
अमित यादव ने भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस पर जिले के सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर व पदाधिकारियों को बधाई देते हुए जिले की स्काउट गाइड के क्षेत्र मे नाम करने की शुभकामनायें दी सी ओ स्काउट एम असफाक पँवार ने बताया की 7 से 14 नवंबर तक आत्मनिर्भर सप्ताह मनाया जायेगा
जिसमे स्कूली बच्चो द्वारा भारत स्काउट गाइड के फ्लेग स्टीकर का आमजन मे वितरण कर अर्जित राशि राष्ट्रीय मुख्यालय भेजी जाएगी इस राशि से राष्ट्रीय मुख्यालय पर एक आरक्षित कोष बना कर उसका उपयोग राष्ट्रीय आपदाओ मे सहयोग के लिये किया जायेगा उन्होंने बताया की जिले की सभी स्कूलों मे यह फ्लेग भेजे जायेंगे जो की बच्चो के माध्यम से वितरित किये जायेंगे
श्री माना राम पचार, स्काउट सचिव नागौर राजेश देवड़ा, सयुंक्त सचिव इंद्रा बिश्नोई, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार जिला ट्रेनिंग कॉंसलर विमलेश देवड़ा, परमेश्वर राम, सतीशचंद्र तिरपाठी हरि राम एवं साथ में पदाधिकारी स्काउटर गाइडर रोवर रेंजर आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ
अमित यादव ने भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस पर जिले के सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर व पदाधिकारियों को बधाई देते हुए जिले की स्काउट गाइड के क्षेत्र मे नाम करने की शुभकामनायें दी सी ओ स्काउट एम असफाक पँवार ने बताया की 7 से 14 नवंबर तक आत्मनिर्भर सप्ताह मनाया जायेगा
जिसमे स्कूली बच्चो द्वारा भारत स्काउट गाइड के फ्लेग स्टीकर का आमजन मे वितरण कर अर्जित राशि राष्ट्रीय मुख्यालय भेजी जाएगी इस राशि से राष्ट्रीय मुख्यालय पर एक आरक्षित कोष बना कर उसका उपयोग राष्ट्रीय आपदाओ मे सहयोग के लिये किया जायेगा उन्होंने बताया की जिले की सभी स्कूलों मे यह फ्लेग भेजे जायेंगे जो की बच्चो के माध्यम से वितरित किये जायेंगे