Type Here to Get Search Results !

त्यौहारी सीजन को देखते खाद्य सामग्री के लिए सैंपल

त्यौहारी सीजन को देखते खाद्य सामग्री के लिए सैंपल

karkhana

sweet

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण, राजस्थान, जयपुर एवं जिला कलेक्टर तथा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नागौर द्वारा त्योहारी सीजन  नजदीक है ऐसे में आम जन को शुद्ध एवं पौष्टिक  खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में अधिक से अधिक संख्या में मिठाइयों, मसाले ,घी तेल के खाद्य विक्रेताओं/ संस्थाओं का निरीक्षण एवम सर्वेलियंस नमूनों की कार्यवाही करना, आदतन मिलावटखोर  संस्थानों में डिकॉय कार्रवाई सुनिश्चित करना, जहां घटिया सामग्री की आशंका हो वहां एक्ट अनुसार भी कार्रवाई करना, घटिया एवं दूषित खाद्य सामग्री को तुरंत नष्ट कराना, मिलावट की आशंका होने पर खाद्य सामग्री को सीज की  कार्रवाई आदी  सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
bank

आज दिनांक 10.11.2023 को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल मित्तल संदीप अग्रवाल गणपत राम जाट द्वारा नागौर शहर में मैसर्स दरियाव डेरी एवं मिष्ठान के कारखाने तथा मैसर्स श्री बालाजी मिष्ठान भंडार मानसर चौराहे के कारखाने तथा श्री खाटू श्याम डेरी मानासर चौराहा के यहां निरीक्षण कर मावा मिठाई,पनीर, दही, दूध, काजू कतली, लड्डू के नमूने लिए गए।
tvs

pawan

lucky

achar

cinema

gopala

hero

LIC

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad