Type Here to Get Search Results !

ऑनलाइन ठगी के प्रकरण में नागौर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते आरोपी चिराग जाजू को इंदौर (मध्य प्रदेश) से किया गिरफ्तार

 *ऑनलाइन ठगी के प्रकरण में नागौर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते आरोपी चिराग जाजू को इंदौर (मध्य प्रदेश) से किया गिरफ्तार*

jaju



आरोपी ने प्रार्थी को शेयर मार्केट में रूपये लगाकर अधिक मुनाफा दिलाने के नाम पर लाखों रूपये हड़प कर धोखाधड़ी की।

 साइबर थाना नागौर पुलिस टीम की रही कार्यवाही।

 नारायण टोगस (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व  सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा  उम्मेदसिह (आरपीएस) थानाधिकारी साइबर पुलिस थाना नागौर के निकटतम सुपरविजन में गठित टीम प्रभारी श्री रामलाल हैड कानि0 975 पुलिस थाना साइबर नागौर द्वारा प्रकरण संख्या 04/2023 दिनांक 06.03.2023 धारा 420,406 भादसं में प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी चिराग जाजू को इन्दौर (म० प्र०) से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।
bank



घटनाः- दिनांक 06.03.2023 को प्रार्थी श्री रेवन्तराम पुत्र श्री हिम्मताराम जाति जाट उम्र 35 साल निवासी सुखोलाव (भुण्डेल) पुलिस थाना पाचौडी जिला नागौर ने रिपोर्ट पेश की कि सन 2020 में किसी अज्ञात व्यक्ति ने अनजान नम्बर से मेरे वाट्सअप पर एक लिंक भेज कर उसको खोलने के लिए कहा गया, जिसकों मैंने खोला तो मुझे भारत सरकार की नई योजनाओं के बारे में झूठे झांसे देकर Angelone की एप्प डाउनलोड करवायी और मुझे अपने बैंक अकांउट से पैसे डालने के लिए कहा कि आपको ब्याज मिलेगा और आपका पैसा बढता जायेगा तो मैंने अपने अकाउट से 50000 (पचास हजार) रूपये डाले तो कुछ दिन तक वो पैसे घटते बढते गये। उसके बाद भी कई बार पैसे डलवाये। ऐप्प के माध्यम से प्रार्थी की फेसबुक आईडी, Gmail आईडी, बैंक अकाउटों की जानकारी व पासवर्ड ले लिए। उसके बाद वाट्सएप पर कॉल करके पैसे डालने के लिए कहता और नहीं डालने पर धमकियों देता। प्रार्थी उसकें फोन पे, गूगल पे नम्बर पर पैसा डालता रहा। प्रार्थी के सारे डाटा उसके पास होने कारण प्रार्थी के खाते में पैसा जमा होते ही पता चल जाता तो वह प्रार्थी को कॉल कर पैसे डालने का कहता तथा नहीं डालने पर धमकियों देता। इस प्रकार कुछ दिन तक रिश्तेदारों, घरवालों से पैसे ले ले कर डालता रहा। प्रार्थी पर 8-9 लाख का कर्ज हो गया तथा पैसों की तंगी आ गयी, मानसिक रूप से परेशान होकर रेल से परिजनों को बिना बताये फोन बन्द करके दिल्ली चला गया। पीछे घरवालों प्रार्थी के गुम होने की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज करवाने पर नागौर पुलिस और प्रार्थी के घर वालों ने प्रार्थी को 5 मार्च 2023 को दिल्ली से दस्तयाब किया, तब प्रार्थी ने बताया कि इस आर्थिक तंगी से तंग आकर मानसिक परेशान हूं। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी साइबर नागौर द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
TVS

achar


hero

LIC

mava

gold

cenem

carten

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad