सतरंगी आभा लिए होगा लोकतंत्र सप्ताह विधानसभा चुनाव-2023
मतदाता जागरूकता अभियान
नागौर, 15 नवम्बर।
नागौर की धरा पर गली-मोहल्ले से लेकर गांव-ढाणी तक लोकतंत्र सप्ताह मनाया जाएगा। यह लोकतंत्र सप्ताह सतरंगी आभा लिए होगा। सात दिनों तक संचालित किए जाने वाले इस लोकतंत्र सप्ताह का आगाज 16 नवम्बर से होगा, जो हर दिन नई आभा लिए होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव के मार्गदर्शन में संचालित लिए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुरेश कुमार व जिला समन्वयक मनीष पारीक हैं। जिले में मतदाता जागरूकता अभियान 15 जुलाई 2023 से शुरू किया गया था, जिसे विधानसभा चुनाव-2023 की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद और अधिक प्रगति प्रदान कर दी गई है। मानव श्रृंखला, रंगोली, रैली, नारा लेखन सरीखी गतिविधियों के समन्वयक से अब तक इस अभियान को नई दिशा दी गई है और अब इसमें एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है। सप्ताह को लेकर पोस्टर का विमोचन बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश गुप्ता, प्रभारी अधिकारी स्वीप सुरेश कुमार ने किया।
हर दिन नया रंग, नई थीम, पहला दिन घूमन्तू जातियों व ट्रांसजेंडर के नाम
विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत 16 से लेकर 23 सितम्बर तक मनाए जाने वाले लोकतंत्र सप्ताह में हर दिन नया रंग-नई थीम रहेगी।
स्वीप कॉर्डिनेटर मनीष पारीक ने बताया कि 16 नवम्बर से जिले में लोकतंत्र सप्ताह मनाया जाएगा, जिसके तहत हर दिन नवाचार आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। लोकतंत्र सप्ताह के पहले दिन घूमन्तू जातियों व ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए समर्पित गतिविधियां रहेगी, जिसका कलर बैंगनी और थीम हम भी नाचेंगे गायेंगे वोट डालकर आएंगे। वहीं दूसरा दिन श्रमिक वर्ग के लिए समर्पित रहेगा, जिसका कलर इंडिगो व थीम अंगूली पर निशान-राष्ट्र के नाम रहेगा।
तीसरा दिन सैनिकों व सरकारी कर्मचारियों को समर्पित रहेगा, जिसका कलर नीला व थीम कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित में रहेगी। स्वीप कॉर्डिनेटर पारीक ने बताया कि चौथा दिन दिव्यांगजनों के लिए समर्पित रहेगा, जिसका कलर हरा और थीम हम भी सक्षम-राष्ट्र भी सक्षम रहेगी। पांचवा दिन युवा एवं शहरी मतदाताओं के नाम रहेगा, जिसका कलर पीला और थीम मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे-वोट करेंगे। इसी प्रकार लोकतंत्र सप्ताह का छठवां दिन महिला मतदाताओं के नाम रहेगा, जिसका कलर ओरेंज व थीम वोट करूंगी, तभी तो बढ़ूंगी। वहीं अंतिम दिन नैतिकता एवं आदर्श मतदान के नाम रहेगा, जिसका कलर और थीम लालच पर होगी चोट, सोच समझ कर करेंगे वोट रहेगी।