एस्कॉर्ट डयूटी में जाने के लिए रिवाल्वर लोड करने के बाद एएसआई रामस्वरूप बिश्नोई के सिर में लगी गोली, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों का सौंपा
नागौर // नागौर पुलिस लाइन में सोमवार सुबह बडा हादसा हो गया। एएसआई रामस्वरूप बिश्नोई सोमवार सुबह साढे 8 बजे के करीब अपनी सर्विस रिवाल्वर को लोड करना शुरू किया उसी दौरान गोली चल गई जो उनके सिर में जा धंसी। वे जमीन पर गिर पडे। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें संभाला और राजकीय चिकित्सालय लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस ने एएसआई का पोस्टमार्टम कराया और शव को लेकर पुलिस लाइन आए। जहां एसपी नारायण टोगस, एएसपी सुमित कुमार, डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा तथा कोतवाली थानाधिकारी रमेंद्र सिंह हाडा ने उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित की। उसके बाद गार्ड के साथ उनके शव को गांव जारोडा के लिए रवाना किया। एएसआई रामस्वरूप बिश्नोई मूल रूप से जारोडा के निवासी थे।
कोतवाली थानाधिकारी रमेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि एएसआई बिश्नोई की डयूटी सुबह वीआईपी एस्कॉर्ट में लगी हुई थी। वे डयूटी में जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान सर्विस रिवाल्वर को लोड करते समय अचानक गोली चल गई जो उनके सिर में जा लगी। इससे हादसा हो गया।