शुक्रवार को सूफी हमीदुद्दीन नागौरी का मनाएंगे बड़ा उर्स, अजमेर शरीफ से आएगी शाही लवाजमे के साथ चादर
दिनांक 16.11.2023 दरगाह हज़रत सूफी हमीदुद्दीन नागौरी र. अ. नागौर शरीफ में तीसरे उर्स के
मौके पर आली जनाब हज़रत सय्यद नसीरूद्दीन चिश्ती, सज्जादानशीन दरगाह हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (र.अ.) अजमेर शरीफ से तशरीफ लाये आस्ताने पे चादर व फूल पेश किए, देश में अमल व भाईचारी की दुआएं की।
दरगाह सदर हाजी शमशेर खान ने बताया कि कल बड़ा उसे बड़ी धूमधाम से बनाया जायेगा बड़ी तादाद में जायरीन आयेंगे उर्स में आने वाले
मेहमानों के लिये लंगर की व्यवस्था की गई है दावते इस्लामी की टीम व दरगाह के खिदमतगुजार लंगर को इतमिनान से बिठाकर खिलाने के इंतजेमात किये गये है। ताकि हर खास व आम इस लंगर का लुत्फ उठा सके। इसी क्रम में आज दिनांक 16.11.2023 बाद नमाजे
असर दरगाह हज़रत सूफी हमीदुद्दीन नागौरी र.अ. के नव निर्मित बुलंद दरवाजे के सामने का फव्वारा, मस्जिद के पास बाबे मोहम्मदी, बच्चों के ताअलीम को फरोग देने के लिये लाइब्रेरी की इफ्ताह (उदघाटन ) आली जनाब हज़रत सय्यद नसीरूद्दीन चिश्ती सज्जादानशीन दरगाह हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (र.अ. ) अजमेर शरीफ के दस्ते मुबारक से किया गया।
बेहलीम, शौकत खां नूरखानी, फारूख अंसारी, मकबूल अंसारी, जावेद खान सोढ़ा, आरिफ गौरी, असलम मुल्तानी, याकूब मुल्तानी, मुराद खां,इलियास गौरी, सगीर आलम अंसारी,
आरीफ गौरी, तबरेज खान, नदीम खान, खालिद हुसैन व तमाम मुअज्जि हजरात शामिल