सर्वाधिक उपस्थित पर विद्यार्थियों को किया सम्मानित
शाला में विशाल कक्ष निर्माण राशि स्वीकृति पर विधायक का किया स्वागत
व्यवस्थित दिनचर्या व अनुशासन से सर्वांगीण विकास -विधायक मोहनराम चौधरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी में सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। नागौर विधायक मोहन राम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य संत परमेश्वर गिरी महाराज द्वारा की गई जबकि कार्यक्रम में भारत विकास परिषद राजस्थान क्षेत्र मंत्री (संपर्क) नृत्यगोपाल मित्तल, अर्जुन राम मेहरिया, रामकिशोर सारडा, धुङाराम सारण व रामचंद्र धुंधवाल मंचस्थ अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों द्वारा सितंबर माह तक सर्वाधिक नियमित रूप से आने वाले व अनुशासित विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया ।
अपने संबोधन में नागौर विधायक ने कहा कि हम विद्यार्थियों को अपनी व्यवस्थित दिनचर्या बनानी चाहिए। कब क्या करना है इसका लिखित संकल्प उनको बनाना चाहिए। साथ ही जब तक हम अनुशासन नहीं रखेंगे तब तक हम ठीक प्रकार से कुछ भी सीख नहीं पाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से समयबद्धता के साथ व अनुशासन के साथ कार्य करने का आह्वान किया जिससे सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हो सके।
इस अवसर पर नृत्यगोपाल मित्तल ने व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की ओर बढ़ने के भाव को लेकर विद्यालय में किया जा रहे सार्थक प्रयासों की सराहना करते हुए अपने शिक्षकों व बड़ों के प्रति श्रद्धा का भाव रखने का आग्रह किया ।
कार्यक्रम में अर्जुनराम महरिया ने ग्राम वासियों से बालिका शिक्षा के प्रति संवेदनशील होने का आग्रह रखते हुए खेल गतिविधियों में भी रुचि बढ़ाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में रामचंद्र धुंधवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक बालकिशन भाटी ने किया वहीं प्रधानाचार्य अमित कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मांगुदान चारण, गोरधन सारण, पन्नाराम सुथार, नरपतराम सारण, आशाराम गोदारा, मगाराम गोदारा, मेघाराम सारण, सत्यनारायण सारण, मिलाप उपाध्याय, हरी सिंह, जैनाराम सारण, , जेठाराम गोदारा, सुखाराम सारण, शैतानराम गोदारा हुक्माराम सारण, दुर्गाराम संत
कमल राम जांगू, अन्नाराम सारण, व्याख्याता मो. युसूफ पठान, मानाराम गोरा, महेंद्र मुंडेल, मन सुखाराम बिश्नोई, रंजना चौधरी, अनिता सिंवर, मानमल सारस्वत सहित अनेक ग्रामवासी बंधु उपस्थित थे ।
यह विद्यार्थी हुए सम्मानित
कार्यक्रम में प्राथमिक कक्षा वर्ग के जसोदा, करीना, मनोज, प्रवीण व सुरेंद्र जांगू को सम्मानित किया गया। वहीं उच्च प्राथमिक वर्ग में अशोक, हरीश, लक्ष्मी, एकता कंवर व मोनिका का उत्साहवर्धन किया गया जबकि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक वर्ग में राधेश्याम, राकेश गौड सुरेश गोदारा, मनीषा भारती, ओम प्रकाश गौड, भोमसिंह, पूजा जांगू, रवीना व शंकर लाल सारण को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।