Type Here to Get Search Results !

*सत्ता संकल्प यात्रा को मिला प्रदेश में अपार समर्थन,जनता चुनेगी आरएलपी को प्रथम विकल्प के तौर पर*

 
*सत्ता संकल्प यात्रा को मिला प्रदेश में अपार समर्थन,जनता चुनेगी आरएलपी को प्रथम विकल्प के तौर पर*

RLP

(सांसद बेनीवाल का बीकानेर संभाग में दौरा जारी,सत्ता संकल्प यात्रा के माध्यम से मतदाताओं को आरएलपी के साथ जुड़ने का आह्वान)
*बीकानेर*
 राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में
सत्ता संकल्प यात्रा सोमवार को राजस्थान की खाजूवाला, अनूपगढ़ , रायसिंहनगर तथा सूरतगढ विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची जहां में लाखुसर , सतासर,अनूपगढ़, छतरगढ़,घड़साना सहित दर्जनों स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत हुआ वहीं केला,10 एलएम ए,विजयनगर तथा सूरतगढ में सांसद बेनीवाल ने सभाओं को संबोधित किया
 *यह कहा सांसद ने*
सांसद हनुमान बेनीवाल ने जन सभाओं में लोगो से आगामी चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को समर्थन देते हुए पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान किया !
 बेनीवाल ने कहा की किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी, टोल मुक्त प्रदेश,सशक्त लोकायुक्त, हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने,स्थाई रोजगार,बेरोजगारी भत्ता देने,संविदा कार्मिकों को नियमित करने जैसे दर्जनों जनहित के मुद्दो को लेकर आरएलपी का गठन हुआ और पार्टी गठन से पहले राजस्थान के नागौर,बाड़मेर,बीकानेर,सीकर व जयपुर में विशाल किसान हुंकार महारैलियों को किया और लाखों लोग उन रैलियों में आए और सभी ने कहा की हमे राजस्थान में नया राजनैतिक विकल्प चाहिए इसलिए पार्टी का गठन किया और 2018 के विधानसभा चुनाव में 57 सीटों पर उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाया और 9 लाख से अधिक वोट आए और तीन विधायक चुनकर राजस्थान की विधानसभा में पहुंचे और उसके बाद जहां भी उप चुनाव हुए उसमे आर एल पी का प्रदर्शन जोरदार रहा और जनता के आशीर्वाद से चुनाव आयोग ने आरएलपी को मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा दिया !
*अपराध के मुद्दो पर बोले बेनीवाल,कहा भय मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने के लिए आरएलपी के लिए संकल्पित*
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा राजस्थान में बढ़ते अपराध चिंता का विषय है,उन्होंने जोधपुर विश्वविद्यालय परिसर तथा खाजूवाला में दलित युवती के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर देने से कई मामलो का उदाहरण देते हुए कहा अपराधी बेलगाम है,संकीर्ण मानसिकता से झुंझ रहे अपराधी छोटे बच्चियों और बच्चों को हवस का शिकार बना रहे है और यह स्थिति इसलिए भी बनी क्योंकि राज्य में कानून व्यवस्था वेंटीलेंटर पर है और सत्ता के संरक्षण में अपराध लगातार बढ़े !
 *यह कहा चुनाव को लेकर*
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की आरएलपी पिछड़ों , वंचितों और दलितों को साथ लेकर चल रही है और हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है और पिछले चुनाव में भी हर वर्ग को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया और आगामी चुनाव में भी हर वर्ग का आरएलपी पूरा ध्यान रखेगी ,उन्होंने जेएमएमवाई के नारे पर जोर देते हुए कहा जाट,मेघवाल,मुस्लिम,माली व यादव सहित हर जाति के शोषित व्यक्ति को साथ लेकर पार्टी आगामी चुनाव लडेगी क्योंकि जनता का विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है !
 *आरएलपी ने दिया युवाओं को मौका,आगे बढ़ने का दिया मौका* सांसद ने कहा की मेरे पास जनता की ताकत है और इसलिए केंद्र में सत्ता को ठोकर मारकर किसान आंदोलन में अन्नदाताओं के साथ सड़क पर बैठ गया और सेना ने जब अग्निपथ योजना आई तब सबसे पहले उन्होंने ही इसका विरोध किया और जोधपुर में दो लाख युवाओं को रैली करके कड़ा संदेश केंद्र सरकार को दिया ,उन्होंने कहा की आरएलपी ने युवाओं को हर प्लेटफार्म पर आगे बढ़ने का मौका दिया और बिना किसी भेदभाव के पार्टी का मंच हर वर्ग के लोगो को दिया ! *मंगलवार को इन स्थानों पर जायेगी आरएलपी की सत्ता संकल्प यात्रा*
सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में मंगलवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सत्ता संकल्प यात्रा का राजस्थान की रायसिंहनगर, करणपुर, श्रीगंगानगर,सादुलशहर तथा संगरिया विधानसभा क्षेत्रों में आएगी !

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad