*ओमप्रकाश मांडन बने स्वर्णकार समाज नागौर के अध्यक्ष*
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज,नागौर की आम सभा समाज अध्यक्ष दामोदर प्रसाद मांडन की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को माता जी के मंदिर,खाई की गली नागौर में आयोजित हुई।मीटिंग में सर्वप्रथम समाज अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।
आम सभा में अध्यक्ष दामोदर प्रसाद मांडन ने नए अध्यक्ष के लिए ओमप्रकाश मांडन के नाम का प्रस्ताव रखा।
सर्व सम्मति से पूरे समाज ने इनके नाम का समर्थन किया। ओमप्रकाश मांडन को निर्विरोध नागौर स्वर्णकार समाज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।निर्वतमान अध्यक्ष ने नए अध्यक्ष का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।मनोनीत अध्यक्ष को शपथ दिलाई।इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए निर्वतमान अध्यक्ष दामोदर प्रसाद मांडन ने कहा कि मुझे समाज ने इतने साल सेवा का मौका दिया,इसके लिए समाज का हमेशा आभारी रहूंगा और आगामी हर कार्यक्रम में भी साथ में रहूंगा और पूरा सहयोग दूंगा।मनोनीत अध्यक्ष ओमप्रकाश मांडन ने कहा कि समाज ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है,उसको पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा।नागौर स्वर्णकार समाज के उत्थान के लिए हर प्रकार से प्रयत्न करूंगा।
आगामी 28 अक्टूबर को अजमीढ़ जयंती भी घूमधाम से मानने का निर्णय लिया गया।अजमीढ़ जयंती की तैयारियों की जिम्मेदारी अजमीढ़ युवा क्रांति सेना को दी गई। इस दौरान निर्वतमान अध्यक्ष दामोदर प्रसाद मांडन,मनोनीत अध्यक्ष ओमप्रकाश मांडन,सत्यनारायण डावर,आशाराम कुकरा,राजेंद्र सोनी,मदनलाल डावर,मदनलाल रोड़ा,देवकिशन डावर,सुरेंद्र रोड़ा,छोटमल मांडन, गोपीकिशन अग्रोया,ओमप्रकाश मोसून,महेंद्र खजवानिया,नवीन अग्रोया,मनोज मोसुन,मुकेश कांदला,मुकेश तोषावड,धनराज रोड़ा, निरंजन खजवानियां,मुरली मनोहर कड़ेल,राहुल कांदला,रमेश डावर,महेंद्र रोड़ा,प्रमोद मांडन,दीपक डावर,घनश्याम भवन,नरेंद्र बदलिया,नरेंद्र भवन,सुरेंद्र मांडन,बजरंग मांडन,दीपक अग्रोया,राकेश मोसुन,मनीष डावर,उत्तम ढल्ला,रामप्रसाद सहदेव, पवन मोसुन,बबलू अग्रोया,प्रकाश सोनी,पप्पू सोनी,भवानी अग्रोया, जीतू डावर,राजेश सोनी सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।