Type Here to Get Search Results !

नागौर. शहरी क्षेत्रों में लगे पोस्टर,बैनर एवं होर्डिंग्स आदि हटाए जाने का कार्य गुरुवार से शुरू कर दिया

 नागौर. शहरी क्षेत्रों में लगे पोस्टर,बैनर एवं होर्डिंग्स आदि हटाए जाने का कार्य गुरुवार से शुरू कर दिया

poster


गया। नगरपरिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्लया ने बताया कि निदेशक एवं विशिष्ट सचिव स्वायत्त शासन विभाग जयपुर एवं प्रभारी अधिकारी आचार संहिता प्रकोष्ठ के आदेशों
की अनुपालना मे राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की समीक्षा के लिए होर्डिंग्स एवं बैनर
आदि चुनाव आचार संहिता से पूर्व हटाए जाने हैं। इसके लिए टीम गठन
कर दिया गया है। टीम को वार्डवार प्रभारी बनाते हुए हटाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसमें सहायक अभियंता मकबूल अहमद व कार्यवाहक स्वच्छता निरीक्षक प्रकाश कण्डारा को वार्ड 39, 45, 57, 58, 17, 19, 24, 26, 35, 36,
37, 38 व 40 का जिम्मा सौंपा गया है। इसी प्रकार से कनिष्ठ अभियंता कैलाश एवं कार्यवाहक स्वच्छता निरीक्षक विजय कुमार को 1, 2, 3,4, 11, 13, 14, 60, 5 व 16 की
जिम्मेदारी दी गई है।कनिष्ठ
अभियंता दीपक गेंदवाल व कार्यवाहक स्वच्छता निरीक्षक रामेश्वरलाल को वार्ड 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 21, 22, 23 एवं 24 का जिम्मा दिया गया है। कनिष्ठ अभियंता महेन्द्र बाजिया एवं कार्यवाहक स्वच्छता निरीक्षक विजय बारासा को वार्ड 16, 17, 13, 41, 42, 43, 44, 15, 46, 47, 57 एवं 60 नंबर वार्ड दिया गया है। इसी तरह एटीपी कौशल कुमार को 24, 25, 26, 27, 28, 34, 48 एवं 49 नंबर वार्ड दिया गया है। कनिष्ठ अभियंता दलीप सिंह एवं कार्यवाहक स्वच्छता निरीक्षक चंदूराम चांगरा को वार्ड 26, 29, 31, 50, 52, 53, 54, 30, 51, 55 एवं 56 नंबर का वार्ड दिया गया है। आयुक्त बोचल्लया ने बताया कि पोस्टर एवं बैनर आदि हटाए जाने की रोजाना की रिपोर्ट संबंधित टीम की ओर से अधिशासी अभियंता हनुमान कापड़ी को रोजाना दी जानी है। इसी क्रम में गुरुवार को दो पोस्टर, पांच फ्लेक्स एवं दो बैनर हटाए गए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad