510 बच्चों के नेत्र जांच रिफ्लेक्टर मशीन द्वारा की गई
लायंस क्लब नागौर ने 04 अक्टूबर 2023 को प्रांत के कार्यक्रम लायन सेवा सप्ताह के तहत लायंस क्लब नागौर द्वारा गोगलाव गांव में स्थित सेठ मेघराज बोथरा एवं माणकचंद बोथरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 510 बच्चों के नेत्र जांच रिफ्लेक्टर मशीन द्वारा की गई
लायंस क्लब के सदस्य जुगल किशोर ने जांच करते हुए पाया कि काफी बच्चों की आंख कमजोर पाई गई इस वजह से पढ़ाई के अंदर कमजोर भी होते जाते हैं, इस समस्या से निजात पाया जा सकता है समय पर जांच करवा कर लगातार चश्मा लगाने से आंख और ज्यादा कमजोर नहीं होती है
इस समस्या को देखते हुए लायंस क्लब नागौर ने हर माह अलग-अलग विद्यालय में इस तरह के कैंप का आयोजन करने का निर्णय किया
विद्यालय परिवार की ओर से लायंस क्लब नागौर की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रशंसा पत्र दिया
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन सुरेश पारीक सचिव लायन मुनेंद्र सुराणा MJF लायन कृपाराम भाटी लायन मनोज कचोलिया लायन ईश्वर चंद सोनी लायन महेंद्र कोचर विद्यालय के प्रधानाचार्य लखेश देवड़ा राजेश देवड़ा हनुमान राम एवं गांव के रवि बोथरा आदि उपस्थित रहे