Type Here to Get Search Results !

*उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण*

 *उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण*

*जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों को दिए निर्देश*

supervision



नागौर, 13 अक्टूबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में विधानसभा चुनाव 2023 की आदर्श आचार संहिता की पालना में स्थापित किए गए  नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने यहां  सी विजिल ऐप  के माध्यम से  शिकायत के निवारण की प्रक्रिया को भी देखा और नियुक्त कार्मिक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए तथा विधान सभा चुनाव संबंधी सभी गतिविधियों की प्रभावी निगरानी के साथ साथ चुनाव संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एकीकृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।  उन्होंने बताया कि विधान सभा चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 01582-240830 पर तथा कंट्रोल रूम प्रभारी बाबूलाल निर्मल (7014838278) से संपर्क कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत  मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर की जा सकती है। साथ ही सी-विजिल ऐप  के माध्यम से भी आदर्श आचार संहिता का कहीं भी उल्लंघन पाए जाने पर शिकायत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि  ऐसी शिकायतों पर प्रभावी निगरानी के लिए  जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 100 मिनट के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करवाई जाएगी।  
इसके साथ-साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर नियुक्त एफएसटी (फ्लाईंग  स्कॉयड टीमों) द्वारा अवैध नकदी व  शराब की जब्ती के लिए की जा रही आवश्यक कार्रवाई की समीक्षा भी की।  इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में गठित की गई एफएसटी टीमों को और अधिक सक्रियता के साथ काम करने के निर्देश दें ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि न हो पाए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad