बड़े पीर साहब का सालाना उर्स 26 अक्टूबर से
नागौर
सैय्यद सैफुद्दीन जीलानी रोड पर स्थित बड़े पीर साहब की दरगाह मे सालाना छः दिवसीय उर्स जश्ने ग्यारहवी शरीफ 30 के चाँद के अनुसार दरगाह बड़े पीर साहब मे आगामी 26 से 31 अक्टूबर तक मनाया जायेगा l दरगाह के सज्जदा नशीन सैयद सदाकत अली जीलानी ने बताया की आगामी 10 रबिउसानी मुताबिक 26 अक्टूबर से 15 रबिउसानी मुताबिक 31 अक्टूबर तक कई धार्मिक कार्येकरम आयोजित किये जाएंगे जिसमे 26 अक्टूबर की सुबह 4 बजे उनके वो उनके पुत्र सैय्यद सैफुद्दीन जीलानी के द्वारा मज़ार शरीफ को ग़ुस्ल देने की रस्म अदा की जाएगी, जीलानी ने ये भी बताया की 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक रात बाद नमाज़ इशां तकरीर का कार्येकरम आयोजित होगा जिसमे 26 को कारी सगीर अहमद 27 को मौलाना इदरीस रज़ा और 28 अक्टूबर को मुफ़्ती आलमगीर के नूरानी बयानत होंगे, 27 अक्टूबर को ग्यारहवी शरीफ की नियाज़ दिलवाई जाएगी जिसमे दरगाह का मशहूर कबुली का लंगर ज़ायरीनो मे बांटा जायेगा गोरतलब है की ग्यारहवी शरीफ की नियाज़ हज़रत सैय्यदना गौसे आज़म जीलानी की याद मे दिलवाई जाती है जिसे सुन्नी मुस्लिम समुदाय पूरी दुनिया मै एक त्यौहार के रूप मै मनाते हैँ. गौसे आज़म का मज़ार शरीफ इराक के शहर बग़दाद मे है इन्ही के सबसे बड़े पुत्र सैय्यद सैफुद्दीन अब्दुल वहाब जीलानी का मज़ार शरीफ नागौर दरगाह बड़े पीर साहब मे है l 29 और 30 अक्टूबर की रात मे कव्वाली का प्रोग्राम होगा जिसमे बाहर से आई कव्वाल पार्टियां अपने अपने सूफियाना कलाम पेश करेंगी l 30 अक्टूबर को बड़ा उर्स मनाया जायेगा इस दिन शाम चार बजे हाजी मस्सा पीर आज़ाद चौक नकास से चादर का जुलुस रवाना होगा जो अपने निर्धारित मार्ग पीपली गली, हाथी चौक, सदर बाजार, तहसील चौक, गाँधी चौक, नाहर पोल, सैय्यद सैफुद्दीन जीलानी रोड होते हुवे दरगाह बड़े पीर साहब पहुंचेगा. इसी रात बाद नमाज़े इशा कव्वाली का विशेष कार्येकरम होगा जिसमे बिजनौर उत्तरप्रदेश के जूनियर युसूफ मलिक आसिफ मलिक कव्वाल पार्टी अपना सूफियाना कलाम पेश करेंगे इनका कव्वाली का यह प्रोग्राम नागौर मे पहली बार होगा l
जीलानी ने ये भी बताया की कुल की महफ़िल 31 अक्टूबर को सुबह ग्यारह बजे से एक बजे तक होगी
उर्स मे देश भर से ज़ायरीन शिरकत करते हैँ l