*ओजोन दिवस के अवसर पर वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित*
नागौर, 16 सितम्बर।
वन विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय विधि महाविद्यालय, में शनिवार को ओजोन दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक उप वन संरक्षक सुनील कुमार ने बताया कि वन महोत्सव के कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय विधि महाविद्यालय के मैदान में लगभग 150 पौधे लगाये गये। उन्होंने बताया कि इस मानसून सत्र की दुसरी वर्षा में अधिक से अधिक (विभागीय नर्सरियों में उपलब्ध) पौधे प्राप्त कर पौधारोपण करें ताकि पर्यावरण सन्तुलन होने से बिना मौसम हो रही वर्षा से धरती पर फसलों का नुकसान न हो सकें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री हिम्मताराम भाम्भू ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिवस पर एक पेड़ लगाकर वर्ष पर्यन्त उसे पानी खाद देकर उसका पालन पोषण करना चाहिए तथा 'कपड़े की थैली मेरी सहेली' स्लोगन को अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने एक कविता के माध्यम से उपस्थित जनमानस को संदेश दिया कि पेड़ व वन्यजीव समाप्त हो रहे है एवं नदी, तालाब नाले का रूप ले रहे है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए । इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद जिला कलेक्टर अमित कुमार यादव ने अपने उद्बोधन में बताया कि हर व्यक्ति को साफ सफाई का ध्यान रखते हुए रास्ते में पड़े प्लास्टिक इत्यादि प्रदुषित करने वाले सामानों को कचरा पात्र में डालना चाहिए। इस दौरान नागौर के पूर्व विधायक हबीर्बुरहमान ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है इसे कम करने के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य है। राजकीय विधि महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य हर्ष ईनाणिया ने बताया कि ओजोन परत दिन प्रतिदिन क्षीण होती जा रही है जिसके संरक्षण के लिए हमें प्रदुषित कारकों का उपयोग कम से कम करना चाहिए तथा ओजोन परत के संरक्षण हेतु विभिन्न कैम्प लगाकर जन जागरण करना चाहिए। इस अवसर पर कार्याक्रम में स्वच्छ भारत अभियान व श्रम दान करने एवं निर्वाचन के संबंध में शपथ भी दिलवाई गयी।
कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी प्रेमसुख जाजड़ा, महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. राकेश शर्मा, अमरदीप चौहान, डॉ. उम्मेद सिंह, कनिष्ठ सहायक अंकित मूथा, कन्या महाविद्यालय की सहायक आचार्य माया जाखड़, वन विभाग के रेंजर प्रभुराम, हेमेन्द्र, राहुलजी, कालुराम सैन व सीमा ईनाणिया एवं वन विभाग कार्मिक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।