राज्य सरकार ने फिर बढाया सभापति पायल गहलोत का कार्यकाल
निर्वाचित सभापति मीतू बोथरा 16 मई को निलंबित किए जाने के बाद से पायल गहलोत है नागौर नगर परिषद की मनोनीत सभापति
नागौर // राज्य सरकार ने नागौर नगर परिषद की मनोनीत सभापति श्रीमती पायल गहलोत का कार्यकाल आगामी 60 दिवस के लिए फिर बढा दिया है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक ने 22 सितंबर को इस आशय के आदेश जारी किए। गौरतलब है कि नगर परिषद की निर्वाचित सभापति श्रीमती मीतू बोथरा को सरकार ने गलत पटटा जारी करने के एक प्रकरण में जांच के बाद 16 मई 2023 को निलंबित कर दिया था। उनके निलंबन के बाद सरकार ने नागौर के वार्ड नंबर 11 की कांग्रेस पार्षद श्रीमती पायल गहलोत को सभापति मनोनीत किया था। उस समय 60 दिवस के लिए पायल को मनोनीत किया गया था। तदोपरांत 60 दिवस पूर्ण होने पर स्वायत्त शासन विभाग ने 26 जुलाई को श्रीमती पायल गहलोत का कार्यकाल 60 दिवस के लिए बढाया था जिसे शुक्रवार को एक बार फिर उसी आदेश की निरंतरता में आगामी 60 दिवस के लिए बढाया गया है। ऐसे में अब पायल जब तक नए आदेश नहीं हो तब तक सभापति सीट पर रहेगी। यानी फिलहाल वे 26 नवंबर 2023 तक सभापति रहेगी।
मीतू बोथरा को नहीं मिली न्यायालय से राहत
निलंबित सभापति मीतू बोथरा को न्यायालय से किसी तरह की राहत नहीं मिली है। वे पहले सिंगल बैंच से लेकर डबल बैंच तक उनकी याचिका पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। वे इसके लिए काफी प्रयास भी कर चुकी है। सरकार ने उन्हें सभापति पद से निलंबित करते हुए सदस्य पद से भी निलंबित कर रखा है। ऐसे में अब आगामी आदेशों तक सभापति की सीट पर वार्ड नंबर 11 की पार्षद पायल गहलोत ही मनोनीत सभापति रहेंगी।