Type Here to Get Search Results !

श्री वेदामृतम वेदामृतम् संस्थानम् जयपुर फाउंडेशन का ऋषि पंचमी महोत्सव और ज्योतिष सम्मेलन संपन्न

 श्री वेदामृतम वेदामृतम् संस्थानम् जयपुर फाउंडेशन का ऋषि पंचमी महोत्सव और ज्योतिष सम्मेलन संपन्न 

rishi panchmi                               जयपुर 23 सितंबर संस्थानम् जयपुर फाउंडेशन द्वारा वैदिक सनातन संस्कृति के पावन पर्व ऋषि पंचमी महोत्सव 20 व 21 सितम्बर 2023 को श्री गोविन्द देव जी के सत्संग भवन में आयोजित किया गया जिसमें सम्पूर्ण भारत से वेद एवं ज्योतिष विज्ञान के विद्वान, विदुषिया शामिल हुए सर्वप्रथम दशविध स्नान हेमाद्रि संकल्प व पितृ तर्पण ,तीर्थ वंदन , ऋषि अर्चन,पूजन, ऋषिवंश वर्णन आदि कर्म आचार्य पं अभिषेक अवस्थी वैदिक द्वारा करवाये गये इस आयोजन का दीप प्रज्वलन माननीय डा महेश जोशी कैबिनेट मंत्री राजस्थान, प्रो डॉ अनिल मित्रा, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, पं दिलीप के अवस्थी, पं सतीश उपाध्याय,श्री मोहन लाल सैनी पं देवकिनदंन, पं राज शर्मा ज्योतिषाचार्य, योगाचार्य आरजू अवस्थी, पं राजीव शर्मा, आचार्य शिव कुमार अग्रवाल, दादाजी दुबई वाले, डॉ किशोर पंडा,  आचार्य अजय अग्रवाल,डॉ पीयूष दास, एवं  अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा कर शुभारम्भ किया गया
rishi panchmi

इस आयोजन का मूख्य उद्देश्य संस्थान के ध्येय वाक्य वैदिक संस्कृति के शंखनाद से विश्व जागरण की ओर को सार्थक करने का  एवं  वैदिक संस्कृति एवं वेद_ ज्योतिष विज्ञान में समाहित ज्ञान से विधार्थियो एवं जन सामान्य को परिचय करवा करवाने का एक प्रयास रहा इस आयोजन का मुख्य विषय वेद_ ज्योतिष विज्ञान एवं यज्ञों की वैज्ञानिकता ओर पर्यावरण संरक्षण में योगदान इस आयोजन में IPS जगदीश चन्द्र शर्मा ,विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान की उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा,  सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल लोढा, श्री प्रिंस रुबी, श्रीम ती कविता मलिक जी,श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज, श्री संजय महाराज, डॉ एम एल परिहार, डॉ विश्व ज्योति चौहान व सम्पूर्ण भारत एवं विशेष रूप से इस आयोजन में सहभागी होने हेतु पधारे दादाजी दुबई वाले, मुम्बई से पधारे मशहूर भजन गायक श्री संजय सांगलू  , भारत नाट्यम नर्तक कु सिमरन कपूर मुम्बई द्वारा गणेश वंदना व कृष्ण वंदना नृत्य के माध्यम से की समस्त भारत से पधारने वाले विद्वानों को संस्थान द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह् व शाल ओढाकर सम्मानित किया गया दो दिन चले इस आयोजन में सम्पूर्ण भारत से लगभग 250  विद्वान एवं विदुषी शामिल रहे ओर संत महंतो द्वारा हमारी भारतीय संस्कृति की विशेषताओं से अपने उद्बोधन में सभी को परिचय कराया

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad