🚩✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️ 🔱
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
*🔱॥ॐ श्री गणेशाय नमः॥🔱* *🚩मोर मुकुट बंशीवाले की जय* *🕉नमो नित्यं केशवाय च शम्भवे,हनुमते च दुर्गायै सरस्वत्यै नमोनमः।।*🕉🌸*
*🌸आशुतोष सशाँक शेखर चन्द्र मौली चिदंबरा,*
*🌸कोटि कोटि प्रणाम शम्भू कोटि नमन दिगम्बरा,*
*🌞~ सोमवार का पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 18 सितम्बर 2023*
*⛅दिन - सोमवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅शक संवत् - 1945*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शरद*
*⛅मास - भाद्रपद*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - तृतीया दोपहर 12:38.37 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
*⛅नक्षत्र - चित्रा दोपहर 12:06.37 तक तत्पश्चात स्वाती*
*⛅योग - इन्द्र 19 सितम्बर प्रातः 04:22.32 तक तत्पश्चात वैधृति*
*⛅राहु काल हर जगह का अलग है - शाम 07.54 से 09:26 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:22.42*
*⛅सूर्यास्त - 18:35:36*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:53 से 05:40 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:10 से 12:57 तक*
*🌸चोघडिया, दिन🌸*
*अमृत 06:23 - 07:54 शुभ*
*काल 07:54 - 09:26 अशुभ*
*शुभ 09:26 - 10:58 शुभ*
*रोग 10:58 - 12:29 अशुभ*
*उद्वेग 12:29 - 14:01 अशुभ*
*चर 14:01 - 15:32 शुभ*
*लाभ 15:32 - 17:04 शुभ*
*अमृत 17:04 - 18:36 शुभ*
*🌸चोघडिया, रात🌸*
*चर 18:36 - 20:04 शुभ*
*रोग 20:04 - 21:32 अशुभ*
*काल 21:32 - 23:01 अशुभ*
*लाभ 23:01 - 24:29 शुभ*
*उद्वेग 24:29 - 25:58 अशुभ*
*शुभ 25:58 - 27:26 शुभ*
*अमृत 27:26 - 28:55 शुभ*
*चर 28:55 - 30:23 शुभ*
*⛅व्रत पर्व विवरण - हरितालिका तीज, चतुर्थी (चन्द्र-दर्शन निषिद्ध - रात्रि 08:40), संत चरणदास जी जयन्ती (ति.अ. )*
*⛅विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है । चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🌹हरितालिका तीज 18 सितंबर 2023🌹*
*🌹भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज का व्रत किया जाता है । विधि-विधान से हरितालिका तीज का व्रत करने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है, वहीं विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य मिलता है ।*
*🌹गणेश चतुर्थी : 19 सितम्बर 2023🌹*
*👉🏻 गणेश चतुर्थी का व्रत एवं पूजन 19 सितम्बर 2023 को है । ‘इस दिन स्नान, दान, जप और उपवास करने से 100 गुना फल होता है ।’ (भविष्यपुराण)*
*👉🏻 भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी (कलंकी चौथ) को चन्द्रदर्शन करने से मिथ्या दोष लगता है । इस वर्ष दिनांक 18 सितम्बर और 19 सितम्बर - दो दिन चन्द्रदर्शन न करें ।*
*🔸18 सितम्बर - चन्द्रदर्शन निषिद्ध (चन्द्रोस्त - रात्रि 08:26.31)*
*🔸19 सितम्बर - चन्द्रदर्शन निषिद्ध (चन्द्रोस्त - रात्रि 09:00.31)*
🌹 *भूलवश चन्द्रदर्शन हो जाये तो उसका प्रभाव कम करने के लिये -*
*👉🏻 इस मंत्र का 21, 51 या 108 बार जप करके पवित्र किया हुआ जल पीयें ।*
*मंत्र:-*
*सिंहः प्रसेनमवधीत् सिंहो जाम्बवता हतः ।*
*सुकुमारक मा रोदीस्तव ह्येष स्यमन्तकः ।।*
*अर्थ – 'सुंदर सलोने कुमार ! इस मणि के लिये सिंह ने प्रसेन को मारा है और जाम्बवान् ने उस सिंह का संहार किया है; अतः तुम रोओ मत । अब इस स्यमन्तक मणि पर तुम्हारा ही अधिकार है ।'*
*(ब्रह्मवैवर्तपुराण)*
👉🏻 *‘श्रीमद् भागवत’ के 10वें स्कंध के 56-57वें अध्याय में दी गयी ‘स्यमंतक मणि की चोरी’ की कथा का आदरपूर्वक पठन-श्रवण करना चाहिए ।*
👉🏻 *भाद्रपद शुक्ल तृतीया या पंचमी के चन्द्रमा का दर्शन करना चाहिए ।*
*🌹शिवा चतुर्थी - 19 सितम्बर 2023🌹*
*🌹भविष्य पुराण के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी का नाम ‘शिवा’ है । इस दिन किये गये स्नान, दान, उपवास, जप आदि सत्कर्म 100 गुना हो जाते हैं ।*
*🌹इस दिन जो स्त्री अपने सास-ससुर को गुड़ के तथा नमकीन पुए खिलाती है वह सौभाग्यवती होती है । पति की कामना करनेवाली कन्या को विशेषरूप से यह व्रत करना चाहिए ।*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🖌🚩 *_””जय श्री महाकाल महाराज की””_* 🚩
○▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🌞🔯🔮
*यह पंचांग नागौर (राजस्थान)के सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्योहार की जानकारी शास्त्रों से ली गई है।राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
*🌞*दिनेश "प्रेम" शर्मा रमल ज्योतिष आचार्य*🌞*
*संपर्क सूत्र:- मोबाइल.* *8387869068*
🌞🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🙏