नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के ब्लॉक साक्षरता समन्वयकों की बैठक का आयोजन 24 सितम्बर को आयोज्य बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा की पूर्व तैयारी के प्रयोजन से कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी अर्जुनराम लोमरोड़ की अध्यक्षता में किया गया।अर्जुनराम लोमरोड़ ने सम्बोधित करते हुए परीक्षा के जिले के कुल आवंटित लक्ष्य 22000 नवसाक्षरों की परीक्षा में उपस्थिति सुनिश्चित करने,नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किए।
सहायक परियोजना अधिकारी रामनिवास रॉयल ने साक्षरता परीक्षा की समस्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के संबंध में जानकारी प्रदान की।
ब्लॉक साक्षरता समन्वयक कुचामन चम्पालाल कुमावत ने परीक्षा का अधिकतम प्रचार-प्रसार कर लक्ष्य अर्जित करने,परीक्षा में ऑनलाइन सर्वे में टेग्ड लर्नर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने, परीक्षा की रजिस्ट्रेशन-कम-अवार्ड शीट तैयार करने सम्बन्धी वार्ता का प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने परीक्षा उपरान्त पंजीयन व परिणाम तैयार करने के लिए 49 कॉलम की एक्सल शीट बनाना,उसमें रखी जाने वाली सावधानियों तथा उसकी फ़िल्टर लगाकर जाँच करने के सम्बन्ध में विस्तार से व्यावहारिक जानकारी दी।उन्होंने वातावरण निर्माण की गतिविधियां आयोजित करने,जिला,ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षणों की पूर्व तैयारी करने,महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालयों के नियमित संचालन, समय पर सूचना संप्रेषण आदि के संबंध मे विस्तार से जानकारी प्रदान की।
कनिष्ठ सहायक प्रदीप सिंह व सहायक कर्मचारी मो सलीम ने सूचना संकलन कर व्यवस्थाओं को अंजाम दिया।
बैठक मे ब्लॉक समन्वयक परबतसर से रधुनाथ राम,डेगाना से बजरंग लाल सोहू,नागौर से अकीलखाँ,मूंडवा से श्रीपाल गोदारा,नावां से अशोक कुमार बोहरा,मकराना से चेतन प्रकाश राजपुरोहित,मेड़ता से हेमाद्रीदत्त,मौलासर से भंवरलाल रेवाड़,डीडवाना से नारायण राम डूडी, लाडनूं से लियाकत अली खां,जायल से गणेशाराम जाखड़,रियां बड़ी से रामकिशन कासनियां उपस्थित रहे।
(