*मेरी माटी मेरा देश के तहत नेहरू युवा केंद्र ने निकाली कलश यात्रा*
भारत सरकार के स्वायतशासी विभाग नेहरू युवा केंद्र नागौर के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा के निर्देशानुसार ब्लॉक मौलासर के गांव फोगड़ी में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी अमृत कलश में इकत्रित की गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनोद जांगिड़ अरशद खान ने की।इस कार्यक्रम में युवा मंडल के सदस्य विक्रम सिंह, मोहित, नरेंद्र शेखावत गोविंद सिंवाल, संजय खान, वीरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, आवेश की मौजूदगी में गांव में घरों से मिट्टी को अमृत कलश में इकठ्ठा किया गया।इस अवसर पर अरशद खान ने कहा कि माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा 1 सितंबर को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई जिसमें आज गांव में मिट्टी इकट्ठे करने का कार्य किया जाएगा। हम सभी एक ही मिट्टी में पैदा हुए हैं। वह हम सभी के लिए पूजनीय है। मातृभूमि की रक्षा में वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर देश की सुरक्षा का दायित्व निभाकर अपनी माटी का कर्ज तो चुका दिया, किंतु अब हम सभी को दिए गए दायित्व का बखूबी निर्वहन कर माटी का कर्ज चुकाना है।'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम का उद्देश्य देशवासियों में शहीदों की शहादत को नमन करना है और भविष्य में आजादी के परवानों से उदाहरण लेकर अपने जीवन में आत्मसात करना है। आज हम स्वतंत्रता की सांस इसलिए ले रहे हैं कि हमारे जवान प्रतिपल सीमा एवं जनता की सुरक्षा में लगे रहते हैं।