गैर वाल्मीकि कर्मचारीयों से भी करवाए नगर परिषद सफाई का कार्य
नागौर @एलपी न्यूज़
सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ओमप्रकाश लोहिया नगरपरिषद में
बुधवार को पहुंचेl परिषद सभागार में लोहिया ने सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। सफाई कर्मियों को
सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षित करें। बच्चे पढ़ेंगे
नहीं तो कुछ नहीं बन पाएंगे।
उन्होंने आयुक्त देवीलाल बोचल्या को कहा कि गैर वाल्मीकि कर्मचारियों को अलग-अलग जोनों में लगाकर सफाई का कार्य कराया जाना चाहिए। आयुक्त ने सफाई कर्मियों की जानकारी देते हुए बताया कि कार्य करने में असमर्थ परिवार के आश्रितों को अनुकंपात्मक नियुक्तियां दी गई है।
इस दौरान लोहिया ने बताया कि उच्च न्यायालय जोधपुर के निर्देशानुसार राज्य सरकार 45 सौ कर्मचारियों को राघव कमेटी बनाकर जांच कर नियुक्ति देने का काम कर रही है। कर्मचारियों को सफाई ठेके की दरों,कार्मिकों को ईएसआई कटौती सूची उपलब्ध
कराने का काम प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। लोहिया का माला व साफा बांध कर सम्मान किया गया। इस दौरान पार्षद अजय चांगरा सहित कर्मचारी नेता एवं सफाई कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।