*इंदिरा रसोई ग्रामीण का राज्य स्तरीय शुभारंभ*
*नागौर में ग्राम पंचायत कुम्हारी में किया गया इंदिरा रसोई ग्रामीण का वीसी के माध्यम से शुभारंभ*
इंदिरा गांधी रसोई ग्रामीण का शुभारंभ रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टोंक जिले की निवाई तहसील से किया। इस दौरान सभी जिलों में भी वीसी के माध्यम से इंदिरा रसोई ग्रामीण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कुम्हारी में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव द्वारा फीता काटकर इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नागौर पंचायत समिति विकास अधिकारी रामदेव जांगिड़ सहित तहसीलदार, जिला परिषद व पंचायत समिति के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।
इंदिरा रसोई के शुभारंभ के बाद जिला कलक्टर ने स्वयं रसोई का खाना चखा और विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।
*कुम्हारी व बासनी में किया निरीक्षण*
कार्यक्रम के समापन के बाद जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने कुम्हारी में मुस्तफा रजा सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा फैजाने गरीब नवाज मदरसा का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने मदरसे में विद्यार्थियों को राजकीय सेवाओं की तैयारी करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला कलक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों को कौशल विकास में भी पारंगत बनाएं।
इस दौरान उन्होंने मदरसे से जुड़ी सामान्य जानकारी भी ली।
कुम्हारी के बाद जिला कलक्टर ने बासनी में राजकीय विद्यालय एवं मॉडल स्कूल का भी निरीक्षण किया तथा इन स्कूलों में विधानसभा आम चुनाव से संबंधित गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने इन स्कूलों में चुनाव प्रभारियों से चर्चा करते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा वर्ग को मतदाता सूची से जोड़ने तथा सभी प्रकार की सूचिया अपडेट करने के निर्देश दिए।