Type Here to Get Search Results !

राजस्थान प्रदेश जिप कार टैक्सी एकता यूनियन

 **राजस्थान प्रदेश जिप कार टैक्सी एकता यूनियन**के सानिध्य में राजस्थान के राजसमंद जिले के *नाथद्वारा* में एक विशाल ड्राइवर *महासम्मेलन*का 26 सितंबर 2023 को रखा गया है इसमें राजस्थान के सभी यूनियन वह वाहन चालक सादर आमंत्रित है चालक चाहे कोई सा भी हो बस ट्रक टैक्सी ऑटो सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में नाथद्वारा की पावन धरती पर सुबह 8:00 बजे यूनियन अपनी टीम के साथ और चालक साथी अपने साथियों के साथ पहुंचना है

Taxi Union

आपके अधिकार के लिए आपके बच्चों के भविष्य के लिए यह आयोजन रखा गया है इसको सफल बनाना हम सब की जिम्मेदारी है 1 महीने बाद आचार संहिता लग जाएगी उसके बाद सरकार किसी भी प्रकार से हमें कोई लाभ नहीं दे सकती सरकार राजस्थान में हर एक समाज हर एक जाति हर एक संगठन को लड्डू बांट रही है चालक समाज ने सरकार से मिलने का हर संभव प्रयास किया मगर अभी तक राजस्थान सरकार के द्वारा ऐसी कोई घोषणा वाहन चालकों के लिए नहीं की गई जिससे हमारे चालक समाज को लाभ पहुंचे और हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो राजस्थान के प्रत्येक चालक की जिम्मेदारी है इस आयोजन को सफल बनाना जितनी ज्यादा संख्या इस आयोजन में हमारे साथियों की होगी उतना ही ज्यादा ध्यान आकर्षित सरकार का हमारी ओर जाएगा हम लोग संगठित नहीं होने के कारण सरकारी हमारा ध्यान नहीं दे पाती हमें संगठित होकर सरकार को हमारी ताकत दिखानी है जिस तरह सरकार रोजाना लड्डू बांट रही है उनमें से कुछ लड्डू हमारे समाज के लिए भी मिल जाए संगठन के माध्यम से हमारा यही प्रयास है यह आयोजन करना और इसको सफल बनाना हम सब की जिम्मेदारी है और यह जिम्मेदारी हम सब मिलकर पूर्ण रूप से निभाएंगे

 आयोजन करता
नाथद्वारा के समस्त चालक साथी
 राजस्थान ड्राइवर हेल्पलाइन
ड्राइवर एकता जिंदाबाद
मजदूर एकता जिंदाबाद
हम हमारा हक मांगते किसी से भीख नहीं मांगते
भगवान श्री कृष्णा भी अर्जुन के सारथी थे और हम भी सारथी है हमारा समाज भी किसी से कमजोर नहीं है हम भी आने वाले 26 सितंबर को हमारी ताकत सरकार को दिखा कर रहेंगे

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad